view all

Asian games 2018 : जकार्ता में भारतीय दल ने वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

18 अगस्‍त से 2 सितंबर तक इंडोनेशिया में एशियन गेम्‍स होने वाले हैं

FP Staff

देश का परचम लहराने एशियन गेम्‍स के लिए इंडोनेशिया गई भारतीय टीम ने शुक्रवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जकार्ता में श्रद्धांजलि दी. वाजपेयी ने गुरुवार की शाम दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्‍होंने दिल्‍ली के एम्‍स में अंतिम सांस ली थी. श्रद्धांजलि सभा में खिलाड़ी और अधिकारी मौजूद थे.

गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी कि 2004 में पाकिस्‍तान दौरे पर जा रही भारतीय क्रिकेट टीम को कही बात आज के समय हर खेल का खिलाड़ी सबसे आगे रखता है. वाजपेयी ने दौरे पर जाने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बल्‍ला दिया था, जिस पर लिखा था सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं, दिल भी जीतिए. उनकी इस बात को आज हर खिलाड़ी मैदान पर, कोर्ट पर, रिंग में, अखाड़े में, ट्रैक पर, पूल में हर जगह मुकाबले के दौरान भी याद रखता है.

18 अगस्‍त से 2 सितंबर तक इंडोनेनिया में एशियन गेम्‍स होने वाले हैं और भारत ने एक बड़ा दल यहां भेजा है, जिसमें अनुभवी खिलाडि़यों के साथ युवा खिलाडि़यों का अच्‍छा मिश्रण है और देश को इस दल से काफी उम्‍मीदें हैं.