view all

Asian Games 2018, wrestling: भारत की बड़ी उम्मीद टूटी, क्वालिफिकेशन में उलटफेर का शिकार हुए सुशील

सुशील को क्वालिफिकेशन दौर में बातिरोव से 3-5 से हार मिली

Bhasha

दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार को रविवार को 18वें एशियाई खेलों के 74 किग्रा वर्ग में बहरीन के एडम बातिरोव से उलटफेर का सामना करना पड़ा जिससे भारतीय कुश्ती टीम का अभियान निराशाजनक तरीके से शुरू हुआ. सुशील को क्वालिफिकेशन दौर में बातिरोव से 3-5 से हार मिली. सुशील पहले पीरियड में 2-1 से बढ़त बनाए थे लेकिन बहरीन के पहलवान ने मजबूत वापसी करते हुए भारतीय प्रशंसकों को चुप कर दिया.

लंदन ओलिंपिक के सिल्वर पदकधारी सुशील ने दूसरे पीरियड में स्कोर करने के दो मौके बनाए लेकिन वे इन्हें अंक में नहीं बदल सके जबकि बातिरोव ने कोई मौका नहीं गंवाया. वह 3-2 से आगे थे और फिर उन्होंने इस भारतीय को मैट से बाहर कर जीत दर्ज की. हालांकि इस बार के बाद भी भारतीय प्रशंसकों को उम्‍मीद भी थी कि रेपचेज (अगर बातिरोव फाइनल में पहुंचते हैं तो इस भारतीय के पास रेपेचेज के जरिए ब्रॉन्ज जीतने का मौका होता) मुकाबले सुशील को मौका मिलेगा और वह यहां से खाली हाथ नहीं लौटेंगे, लेकिन एडम बातिरोव फाइनल में पहुंचने से पहले ही हार गए और उनकी इस हार के साथ ही सुशील की रेपचेज में पहुंचने की उम्‍मीदें भी टूट गई.