view all

Asian Games 2018 : भारतीय निशानेबाज पहुंचे पालेमबांग खेल गांव

भारत के डिप्टी शेफ डी मिशन बलबीर सिंह कुशवाहा ने कहा कि खेल गांव की सुविधाएं अच्छी हैं

Bhasha Bhasha

भारतीय दल के सदस्यों ने एशियन गेम्स के लिए मंगलवार से पालेमबांग खेल गांव में आना शुरू कर दिया और सबसे पहले देश के निशानेबाजों ने खेल गांव में प्रवेश किया. भारत के डिप्टी शेफ डी मिशन (उप मिशन प्रमुख) बलबीर सिंह कुशवाहा ने कहा कि खेल गांव की सुविधाएं अच्छी हैं.

कुशवाहा ने कहा, ‘निशानेबाजी टीम (36 सदस्य) के 31 सदस्य मंगलवार की सुबह पालेमबांग पहुंचे. रोइंग की टीम बुधवार को आएगी जबकि टेनिस खिलाड़ी 16 अगस्त से आना शुरू होंगे. सुविधाएं अच्छी हैं. कुछ ट्रेनिंग स्थलों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. खेल गांव और मुख्य खेल परिसर एक दूसरे के काफी करीब हैं. रहने का स्थान ठीक है.’


कुल 40 में से 11 खेलों का आयोजन पालेमबांग में किया जाएगा. भारत यहां निशानेबाजी, टेनिस, रोइंग, रोलर स्पोर्ट्स, साफ्ट टेनिस, सेपक टकरा और बॉलिंग में हिस्सा लेगा.

(फोटो साभार- आइओए ट्विटर एकाउंट)