view all

Asian Games 2018: क्वार्टरफाइनल में पहुंची सायना-सिंधु , सात्विक-चिराग हुए बाहर

सात्विक रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को दूसरे दौर में कोरिया के चोइ सोल्ग्यू और मिन ह्यूक कॉन्ग ने 21-17, 19-21, 21-17 से मात दी

FP Staff

भारतीय पुरुष शटलरों के बाहर हो जाने के बाद शनिवार को भारत की स्टार सायना नेहवाल और पीवी सिंधु ने अपने अभियान को कायम रखा है. अपने-अपने मुकाबले जीतकर वो दोनों क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं.

सिंधु ने इंडोनेशिया की जॉर्जिया मरिसका के साथ चले 35 मिनट के मुकाबले में आसान जीत हासिल की. उन्होंने अपने विरोधी 21-12, 21-15 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.


वहीं सायना नेहवाल ने स्थानीय खिलाड़ी फित्रियानी फित्रियानी को सीधे गेम में हराकर 18वें एशियाई खेलों के महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

पहले दौर की तरह सायना के लिए यह आसान मुकाबला था. उसने दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी को 21-6, 21-14 से मात दी.

महिला सिंगल्स में सायना को सिर्फ दूसरे गेम में थोड़ी चुनौती मिली. उसने 8.5 से बढ़त बना ली लेकिन सायना ने उसे वापसी का मौका नहीं दिया. सायना ने 19-14 से बढ़त बना ली. फित्रियानी का अगला रिटर्न बेसलाइन के ऊपर रह गया जिससे सायना ने जीत दर्ज करके अंतिम आठ में जगह बनाई.

कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडल विजेता सात्विक रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को दूसरे दौर में कोरिया के चोइ सोल्ग्यू और मिन ह्यूक कॉन्ग ने 21-17, 19-21, 21-17 से मात दी.