view all

69 मेडल@69 कहानियां: पहली बार जिस खेल को किया गया शामिल, उसी में हासिल कर लिया ऐतिहासिक गोल्ड

कहानी 15: एशियाई खेलों के लिए ब्रिज की 24 सदस्यीय टीम चुनी गई थी, जिसमें सबसे उम्रदराज सदस्य अक्टूबर में 80 साल की होने वाली रीता चोकसी हैं, जबकि सबसे छोटे सदस्य 39 साल के सुमित मुखर्जी थे

FP Staff

प्रणब बर्धन और शिबनाथ सरकार ने शनिवार को एशियाई खेलों में ब्रिज में पुरुष डबल्स में गोल्ड मेडल जीता. इस खेल को पहली बार एशियाई खेलों में शामिल किया गया था.

बर्धन ने कहा, ‘यह खेल तर्क पर आधारित है. यह शतरंज की तरह माइंड गेम है लेकिन उससे अधिक चुनौतीपूर्ण है. शतरंज में दो खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. यहां आपको अपने साथी के साथ खेलना होता है जिससे आप मैच के दौरान बात नहीं कर सकते. आपको एक दूसरे की चाल को समझना होता है.’


उन्होंने कहा, ‘यह निश्चित तौर पर जुआ नहीं है. हर किसी को शुरू में एक जैसे पत्ते मिलते हैं इसलिए इसमें भाग्य तो शामिल ही नहीं है. आपको परिस्थितियों के अनुसार खेलना होता है.’

सरकार ने कहा कि यह युवाओं का भी खेल है और यह सोच गलत है कि केवल उम्रदराज लोग ही इसे खेलते हैं.

उन्होंने कहा, ‘सिंगापुर टीम में युवा खिलाड़ी है. कई खिलाड़ी 20 से 30 साल के हैं. यह एलीट वर्ग का खेल है. पश्चिम बंगाल में सभी वर्गों के लोग इस खेल को खेलते हैं.

एशियाई खेलों के लिए ब्रिज की 24 सदस्यीय टीम चुनी गई थी. जिसमें सबसे उम्रदराज सदस्य अक्टूबर में 80 साल की होने वाली रीता चोकसी हैं, जबकि सबसे छोटे सदस्य 39 साल के सुमित मुखर्जी थे. टीम की औसत आयु 51 साल थी. यही नहीं भारतीय टीम में पूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री मुरली देओड़ा की पत्नी 67 साल की हेमा देओड़ा और नामी उद्योगपति शिव नादर की पत्नी 67 साल की किरन नादर भी शामिल थी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)