view all

टॉप्‍स में शामिल करने के लिए मनजीत ने खेल मंत्रालय से की विनती

ओएनजीसी ने मार्च 2016 में उनका अनुबंध बढ़ाने से इनकार कर दिया था

Bhasha

एशियन गेम्‍स के स्वर्ण पदक विजेता मनजीत सिंह ने मंगलवार को खेल मंत्रालय से आग्रह किया कि उन्हें टारगेट ओलिंपिक पोडियम योजना (टॉप्‍स) में शामिल किया जाए, जिससे वह 2020 ओलिंपिक जैसे आगामी बड़े टूर्नामेंटों की तैयारी कर सकें. एशियाई खेलों की पुरुष 800 मीटर दौड़ के स्वर्ण पदक विजेता मनजीत के पास कोई नियमित नौकरी नहीं है. ओएनजीसी ने मार्च 2016 में उनका अनुबंध बढ़ाने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वह नतीजे नहीं दे पा रहे थे जिसके बाद उनके पास कोई नौकरी नहीं है.


विपरीत हालात के बावजूद मनजीत ने सेना के कोच अमरीश कुमार के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग जारी रखी, जिसके बाद उन्हें नेशनल कैंप के लिए बुलाया गया. मनजीत ने पीटीआई से कहा कि मैंने मार्च 2016 में नौकरी गंवा दी, क्योंकि ओएनजीसी ने मेरा अनुबंध बढ़ाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं नतीजे नहीं दे रहा. इससे पहले मुझे सहायता राशि मिल रही थी. उन्होंने कहा कि लेकिन अब मैंने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया है. उम्मीद करता हूं मंत्रालय मेरी उपलब्धियों और मेरी परेशानियों पर ध्यान देगा. मेरे पास कोई प्रायोजक नहीं है और ना ही कोई कंपनी मुझे सहायता दे रही है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि खेल मंत्रालय मझे टॉप्‍स में जगह देगा, जिससे कि मैं अपनी ट्रेनिंग जारी रख सकूं.