view all

Asian Games 2018 : मंजीत सिं​ह ने दिलाया दसवें दिन भारत को नौवां गोल्ड, जॉनसन को सिल्वर

पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में भारत ने गोल्ड और सिल्वर दोनों मिले

FP Staff

भारत के मनजीत सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18वें एशियाई खेलों के 10वें दिन पुरुषों की 800 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं, भारत के ही जिनसन जॉनसन ने इस स्पर्धा में रजत पदक पर कब्जा जमाया.

मंजीत सिंह ने सबको चौकाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मंजीत चौथे स्थान पर चल रहे थे और जिनसन जॉनसन तीसरे स्थान पर. लेकिन आखिरी 50 मीटर में मंजीत ने अपनी स्पीड बढ़ाई और पीछे से आगे आते हुए बाजी मार ली. मंजीत ने 1:46.15 सेकेंड का समय लिया. मंजीत सिंह ने भारत को एथलेटिक्स की तीसरा और इन खेलों का नौवां  स्वर्ण पदक दिलाया.


जिनसन जॉनसन ने 1:46.35 सेकेंड का समय रजत पदक अपने नाम किया. जॉनसन को कतर के अबदल्ला से कड़ी चुनौती मिली, लेकिन फिनिशिंग लाइन पर दो सेकेंड के अंतर से जिनसन का पैर पहले पड़ा.

भारत की मिक्स्ड रिले टीम ने 4x100 मीटर रिले में देश को 18वां सिल्वर मेडल दिलाया. मोहम्मद अनस, हिमा दास, पोवम्मा और अरोकिया राजीव ने मिलकर 3:15.71 का समय निकालकर दूसरा स्थान हासिल किया. बाहरेन ने 3:11:89 सेकंड का समय निकालकर वर्ल्ड बेस्ट टाइमिंग निकालकर गोल्ड अपने नाम किया.

भारत की महिला जैवलिन थ्रोअर अनु रानी ने हालांकि निराश किया. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके 53.93 मीटर का थ्रो किया. हालांकि इसके बाद वह तीनों प्रयासों में फेल हो गईं और छठे नंबर पर रही.