view all

highlights Asian Games 2018, 1st day Updates: बजरंग ने भारत को दिलाया पहला गोल्‍ड

भारत को शूटिंग में मिला ब्रॉन्ज मेडल, पहले ही राउंड में हारे सुशील कुमार

FP Staff
20:47 (IST)

पवन अपने विरोधी पर हावी नहीं हो पाए और बॉन्ज मेडल हासिल नहीं कर पाए. वो मुकाबला 8-1 से हार गए 

20:41 (IST)

पवन कुमार पर ओरजोदन पूरी तरह हावी दिखाई दे रहे हैं  उन्होंने 5-0 की बढ़त बना ली है

20:37 (IST)

86 किलो ग्राम के इस मुकाबले में पवन कुमार का सामना मंगोलिया के पहलवान से हो रहा है

20:33 (IST)

कुछ देर में भारत के पावन कुमार का ब्रॉन्ज मेडल मैच शुरू होगा

19:38 (IST)

सुशील कुमार के शुरुआती राउंड में ही बाहर होने के बाद कुश्‍ती में भारत को जो निराशा मिली थी, बजरंग पूनियां ने उसे गोल्‍ड जीतकर दूर कर दिया. बजरंग ने 65 किग्रा के फाइनल में जापान के ताकातानी को 11-8 के अंतर से हराकर खिताब जीता. बजरंग ने शुरुआत काफी आक्रामक की थी और 6-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन जापानी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए एक समय स्‍कोर 6-6 से बराबर कर दिया था और इसके बाद दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर रही, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने बाजी मार ली 

19:28 (IST)

यहां जापानी खिलाड़ी ने उन्‍हें बाहर ले गए और अंतर को 6-2 किया. जापानी खिलाड़ी ने वापसी की और बजरंग पर दबाव बनाना शुरू किया. इस समय जापानी खिलाड़ी ने अंतर 6-4 कर किया. बजरंग के लिए मुश्किल.

19:26 (IST)

बजरंग ने आते ही विपक्षी खिलाड़ी को टेक डाउन करके उन पर काबू पाया और 6-0 की बढ़त हासिल कर ली . 

19:24 (IST)

बजरंग और जापान के तकातानी आ गए हैं,

19:20 (IST)

65 किग्रा का गोल्‍ड मेडल का मुकाबला कुछ देर में शुरू होगा. यहां भारत का एक पदक पक्‍का है और अब देखना होगा कि बजरंग पूनियां भारत की झोली में कौनसे रंग का पदक डालते हैं.

18:40 (IST)LIVE Asian games 2018, Hockey Ind v Indonesia (Women): बड़ी जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी भारतीय टीम18:30 (IST)

मैन्‍स 200 मी बटरफ्लाई के फाइनल में भारत के साजन प्रकाश ने 1.57.75 का समय लेकर पांचवां स्‍थान हासिल किया. भारतीय खिलाड़ी की ओर से बेहतरीन कोशिश.

18:14 (IST)

स्विमिंग में अब समय है साजन प्रकाश का, मैन्‍स 200 मी बटलरफ्लाई में वह  तीसरी लेन में शुरुआत करेंगे.

18:12 (IST)

सुशील कुमार का कहना है अब वह अपने अगले लक्ष्‍य पर ध्‍यान लगागेंगे और अपनी बॉडी पर काम करेंगे. उन्‍होंने माना भी कि तीन मिनट बाद उन्‍हें अटैक नहीं करना चाहिए था.

18:08 (IST)

इंडियन मैन्‍स टीम ने श्रीलंका को 44-28 के हरा दिया है. पहले हाफ तक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिली, लेकिन दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने मुकाबला एक तरफा बना दिया था. 

18:02 (IST)

17 साल के श्रीहरि नटराज ने मैन्‍स 100मी बैकस्‍ट्रोक के फाइनल्‍स में 56.19 सेकंड के साथ 7वें पायदान पर रहे. इसी के साथ यहां मेडल की उम्‍मीद भी खत्‍म हो गई. 

17:46 (IST)

17:43 (IST)

पहले हाफ में श्रीलंका भारत को कड़ी टक्‍कर दे रही थी, भारत को ए‍क एक अंक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था, लेकिन पहले हाफ में भारतीय कप्‍तान अजय ठाकुर ने सुपर रेड करते हुए विपक्षी टीम को ऑल आउट कर दिया. हाफ टाइम तक भारत ने 27-13 की बढ़त हासिल कर ली है.

17:30 (IST)

श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप ए मैच में एक समय श्रीलंका ने 6-2 से बढ़त हासिल करने भारत को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन इसके बाद मोनू गोयत और अयज ठाकुर ने भारत को लीड दिलाने में ज्‍यादा समय नहीं लगाया.

17:28 (IST)

पवन कुमार के रेपचेज राउंड 2 में इंडोनेशियाई खिलाड़ी को हराकर ब्रॉन्‍ज मेडल मैच में प्रवेश कर लिया है. रेसलिंग में भारत की एक और उम्‍मीद जगी है.

16:54 (IST)

इंडियन मैन्‍स कबड्डी टीम भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे  प्रिलिमनेरी राउंड में श्रीलंका के खिलाफ मैट पर उतरेगी. अजय ठाकुर एंड कंपनी ने आसानी से आज बांग्‍लादेश को हरा दिया था. श्रीलंका के खिलाफ यह जीत भारत को सेमीफाइनल में करीब पहुंचा देगी. 

16:35 (IST)

16:31 (IST)

एक बार बढ़त हासिल करने के बाद बजरंग ने मंगोलियन खिलाड़ी को खुद के उपर एक पल के लिए भी हावी नहीं होने किया और टेक्निकल  सुपीरीयोरिटी के आधार पर 10-0 से सेमीफाइनल जीतकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया. इसका मतलब भारत का एक और मेडल पक्‍का हो गया है. अब यह देखना होगा कि यह मेडल सुनहरी चमक बिखेरता है या नहीं. 

16:25 (IST)

बजरंग ने मंगोलियन खिलाड़ी पर शानदार दाव खेलते हुए पहले 2-0 की बढ़त हासिल कर ली, इसके बाद विपक्षी खिलाड़ी पर अपना दबाव बनाया और इस समय  वे 8-0 से आगे चल रहे हैं.

16:20 (IST)

बजरंग पूनियां का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू होने वाला है, उनके सामने मंगोलिया के बैटेचुलुन की चुनौती होगी. 

15:57 (IST)

वीमंस हैंडबॉल में ग्रुप ए मुकाबलों में भारत को चीन ने 36-21 के अंतर से हरा दिया है. भारत की ओर से मनिनेंद्र कौर ने सर्वाधिक 10 गोल किए. कौर को किसी और सदस्‍य का पूरा साथ नहीं मिल पाया. 

15:56 (IST)

86 किलोग्रम की कैटेगरी में भरत के पवन कुमार ईरान के हसन से हारकर सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे हैं. पवन को 0-11 से हार का सामना करना पड़ा है.

15:53 (IST)

दूसरे पीरिडय में मौसम 0-4 से पीछे हो गए हैं. उज्बेकिस्तान के रेसलर ने फितले दांव लगाने की कोसिश की थी लेकिन कामयाब नहीं होने दिया मौसम खत्री ने. बहरहाल दो पॉइंट्स और मिले मौसम के विरोधी रेसलर को. अाखिरकार 0-8 से यह मुकाबला हार कर सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे हैं मौसम खत्री.

15:42 (IST)

दूसरे पीरियड में मौसम 0-4 से पीछे हो गए हैं. उज्बेकिस्तान के रेसलर ने फितले दांव लगाने की कोसिश की थी लेकिन कामयाब नहीं होने दिया मौसम खत्री ने. बहरहाल दो पॉइंट्स और मिले मौसम के विरोधी रेसलर को. अाखिरकार 0-8 से यह मुकाबला हार कर सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे हैं मौसम खत्री.

15:37 (IST)

अब भारत के रेसलर मौसम खत्री  97 किलोग्राम की कैटेगरी में उज्बेकिस्तान इब्रागिमोव के साथ  अपना मुकाबला खेल रहे हैं.  पहले राउंड में ्भी 0-2 से पीछे हैं मौसम खत्री.

14:54 (IST)

बजरंग ने कजाकिस्तान के के रेसलर को पहले राउंड में काफी पीछे छोड़ दिया है. बे्हरतरीन आक्रामक खेल दिखाते हुए बजरंग ने पहले पीरियड में ही 9-2 की बढ़त बना ली है. अगर बजरंग ये बाउट जीतते हैं तो भारत का ऐक और मेडल पक्का करने की दिशा में बढ़ जाएंगे..इसी से साथ टेक्नीकल सुपीरियरिटी के आधार पर  12-2 से जीतकर बजरंग अब मेडल से बस एक कदम दूर पहुंच गए है.

जकार्ता एशियन गेम्स में उद्घाटन समारोह के बाद अब एक्शन की बारी है. ऱविवार से मुकाबले शुरू हो रहे हैं. भारत के लिए आज का दिन बेहद अहम है.

भारत के लिए आज कई मुकाबले ऐसे रहेंगे जो भारत को मेडल दिला सकते हैं. भारत के सटर रेसलर सुशील कुमार की किस्मत का फैसला भी रविवार के दिन ही हो जाएगा तो रेसलर बजरंग  भी आज ही के दिन मेडल मिलने की उन्मीद है.


रविवार को भारत के मुकाबले इस प्रकार होंगे..

स्वीमिंग -

साजन प्रकाश (200 मीटर बटरफ्लाई) -सुबह साढ़े सात बजे से

श्रीहरि नटराज (100 मीटर बैकस्ट्रोक)

सौरभ सांगवेकर ( 200 मीटर फ्रीस्टाइल)

हॉकी

भारत बनाम इंडोनेशिया - शाम साढ़े छह बजे

कबड्डी

भारत बनाम जापान (महिला) - सुबह साढ़े सात बजे

भारत बनाम बांग्लादेश (पुरुष) - दोपहर साढ़े 12 बजे

सेपाक टाकरॉ

महिला टीम रीगू - भारत बनाम साउथ कोरिया -सुबह साढ़े दस बजे

शूटिंग

रवि कुमार और अपूर्वी चंदेला - 10 मीटर एयर राइफल - मिक्स्ड

टीम क्वालिफिकेशन - सुबह आठ बजे

ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन- सुबह साढ़े छह बजे

ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन - सुबह सात बजे

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन - सुबह दस बजे से

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम फाइनल - दोपहर 12 बजे

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम फाइनल - दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर

फेंसिंग

मेंस इंडिविजुअल - सुबह आठ बजे से शुरू

महिला साबरे इंडिविजुअल

बैडमिंटन

भारत बनाम मालदीव - दोपहर एक बजे

ताइक्वांडो

पुरुष इंडिवुजल - सुबह साढ़े सात बजे से शुरू

पुरुष टीम

अभिषेक वर्मा और मनु भाकर - 10 मीटर एयर पिस्टल - मिक्स्ड टीम

क्वालिफिकेशन - सुबह आठ बजे

टेनिस

पुरुष सिंगल्स - रामकुमार करामनाथन, प्रजनेश गुणेशवरन

महिला सिंगल्स - अंकिता रैना, करमन कौर थांडी

मिक्स्ड डबल्स - रोहन बोपन्ना और प्रार्थना थॉमबरे

रेसलिंग

पुरुष फ्रीस्टाइन क्वालिफिकेशन - दोपहर 12 बजे

संदीप तोमर- 57 किलोग्राम

बजरंग पूनिया - 65 किलो ग्राम

सुशील कुमार - 74 किलो ग्राम

पवन कुमार - 86 किलो ग्राम

मौसम खत्री - 97 किलो ग्राम