view all

Asian Games 2018: गोल्ड मेडल की दावेदार मीराबाई चानू हुईं बाहर

कमर की चोट के चलते वर्ल्ड चैंपियन वेटलिफ्टर चानू ने नाम लिया वापस

FP Staff

एशियन गेम्स से पहले भारत को करारा झटका लगा जब मेडल उम्मीदों में शुमार मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन वेट लिफ्टर मीराबाई चानू ने कमर के दर्द का हवाला देते हुए 18 अगस्त से शुरू हो रहे इन खेलों से नाम वापस ले लिया है .

मीराबाई ने इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को ईमेल भेजकर इन खेलों से बाहर रहने का अनुरोध किया है. महासंघ के महासचिव सहदेव यादव ने बताया कि कमर के दर्द से निपटने और ओलिंपिक क्वालीफायर की तैयारी के लिये उसने समय मांगा है और इन खेलों से बाहर रहने का अनुरोध किया है.


यादव ने कहा,‘ यह सही है कि मीराबाई चानू ने एशियाई खेलों से नाम वापिस लेने के लिये हमें आज ईमेल भेजा है. उसने बताया है कि वह कमर के दर्द से पूरी तरह निजात पाना चाहती है और ओलिंपिक क्वालीफायर की उसे तैयारी करनी है.’

उन्होंने माना कि महासंघ के लिये भी यह करारा झटका है क्योंकि मीराबाई से गोल्ड मेडलकी उम्मीद थी .

उन्होंने कहा,‘ यह बहुत निराशाजनक खबर है क्योंकि उससे पदक ही नहीं बल्कि गोल्ड मडल की उम्मीद थी. लेकिन यह खेल का हिस्सा है और इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है.’

मीराबाई मई के आखिर से कमर के निचले हिस्से में दर्द से जूझ रही थी और उन्होंने पूरी तरह से अभ्यास भी शुरू नहीं किया था.

(एजेंसी इनपुट के  साथ)