view all

Asian Games 2018, DAY 6th: छठा दिन रहा भारत के लिए अब तक का बेहतरीन दिन, दो गोल्‍ड पर किया कब्‍जा

भारत के नाम पर अब छह स्वर्ण, पांच रजत और 14 कांस्य पदक दर्ज हैं

FP Staff

भारतीय नौकायन खिलाड़ियों ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जबकि पहली बार जोड़ी बनाने वाले रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने स्वर्ण पदक जीते लेकिन 18वें एशियाई खेलों में भारत को अपने सबसे सफल दिन में भी कुछ खेलों में निराशा झेलनी पड़ी. भारत के नाम पर अब छह स्वर्ण, पांच रजत और 14 कांस्य पदक दर्ज हैं. खेलों के छठे दिन के बाद भी भारत पदक तालिका में आठवें स्थान पर बना हुआ है जबकि चीन ने अपना दबदबा जारी रखते हुए पदकों का शतक पूरा कर दिया है.

रोइंग: मेंस लाइट वेट सिंगल स्कल में भारत के दुष्यंत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.  रोइंग में यह पहला पदक तो है ही साथ ही भारत के लिए भी छठे दिन का पहला पदक है. भारत को छठे दिन का पहला गोल्‍ड भी रोइंग में ही मिला. यह गोल्ड रोइंग में मेंस टीम ने जीता है. दत्तू  भोकानाल, स्वर्ण सिंह, ओमप्रकाश और  सुखमीत सिंह की टीम ने यह गोल्ड मेडल जीता. भारतीय टीम ने 6:17:17के वक्त के साथ यह गोल्ड अपने नाम किया.भगवान सिंह और रोहित ने लाइटवेट डबल स्कल्स में  यह मेडल अपने नाम किया है. रोइंग में भारत अब दो ब्रॉन्ज और एक गोल्ड हासिल हो चुके.


टेनिस: रोहन बोपन्‍ना और दिविज शरण जोड़ी ने कजाक जोड़ी को 6-3, 6-4 से हारकर भारत को एक और गोल्‍ड मेडल दिला दिया है. भारत के लिए बेहतरीन दिन. उज्‍बेकिस्‍तान के डेनिस ने मैन्‍स सिंगल के सेमीफाइनल में भारत के प्रजनेश को 6-2, 6-2 से हरा दिया था और इसी के साथ यहां भारत को ब्रॉन्‍ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा.

कबड्डी: ईरान ने भारत को 27- 24 से हराकर पूरी तरह कबड्डी में भारत की बादशाहत को खत्‍म कर दिया है. भारत को सिल्‍वर से ही संतोष करना पड़ेगा.

स्‍क्‍वॉश:  सौरव घोषाल ने हरिंदर पाल संधू को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल जगह बना ली है और इसी के साथ उन्‍होंने एक मेडल पक्‍का कर लिया है.जोशना चिनप्‍पा ने वीमंस सिंगल के क्‍वार्टरफाइनल में हॉन्‍गकॉन्‍ग की चेन हो लिंग को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और इस जीत के साथ भारत का यहां भी एक मेडल पक्‍का हो गया है.

शूटिंग: हिना 219.2 पॉइंट्स के साथ  ब्रॉन्ज  मेडल जीतने में कामयाब रहीं. मेंस 300 मीटर स्टैंडर्ड रायफल इवेंट में भारत को निराशा हाथ लगी है. भारत के शूटर हरजिंदर चौथी और अमित कुमार पांचवीं पोजिशन पर रहे हैं.

जिमनास्टिक्‍स: 12.500 के साथ दीपा अभी तीसरे नंबर पर चल रही थी.  लेकिन इसके बाद कोरिया की किम सू ने 13.400 का स्‍कोर करके उन्‍हें चौथे पर और फिर बाद में चीन की वेंग ने 13.325 का स्‍कोर करने पांचवें उन्‍हें पांचवें स्‍थान पर कर दिया.

बैडमिंटन:  मेंस सिंगल्स के राउंड 32 मुकाबले में भारत के खिलाड़ी के किदांबी श्रीकांत को हॉन्‍ग कॉन्‍ग चाइना के विसेंट ने 23-21, 21-19 से हराकर बाहर कर दिया. किदांबी श्रीकांत ने बाद एचएस प्रणॉय भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. मैन्‍स सिंगल के राउंड 32 में भारतीय चुनौती को थाइलैंड के कांताओहिओन ने 12-21, 21-15 15-21 से हराया. वीमंस डबल्‍स में भारत की अश्विनी पोनप्‍पा और एम सिक्‍की रेड्डी की जोड़ी ने मलेशिया की चो और ली की जोड़ी को 21-17, 16- 21, 21-19 से हाकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

वेटलिफ्टिंग: महिलाओं की 63 किलोग्राम कैटेगरी में भारत की राखी हलदर क्लीन एंड जर्क राउंड के लिए क्वालिफाइ ही नहीं कर सकी हैं. स्नैच में अपने तीनों प्रयासों में वह एक भी लिफ्ट सही नहीं उठा सकी थीं.  भारत के लिए मेडल की उम्मीदों को झटका.

फेंसिंग:  भारतीय टीम ने मेजबान इंडोनेशिया को 45-24 से हराकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां चीन ने भारत को 25-45 से हराकर उसका अभियान यहीं पर रोक दिया.

हैंडबॉल: मैन्‍स मेन राउंड के ग्रुप 3 में भारत को पाकिस्‍तान से कड़ी टक्‍कर मिली. हालांकि भारत ने पाकिस्‍तान को 28- 27 के करीबी अंतर से हराया दिया.

तीरंदाजी : भारत की रिकर्व मिक्स्ड टीम को निराशा हाथ लगी. भारतीय टीम को मंगोलिया ने 5-4 से हरा कर बाहर कर दिया है. भारत की रिकर्व टीम के उलट कंपाउंड टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. मिक्स्ड टीम इवेंट में  भारत ने इराक को 155-147 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है.

स्विमिंग: भारत के संदीप सेजवाल 50 मी ब्रेस्‍ट स्‍ट्रोक के फाइनल में 27.98 का समय लेकर सातवें पायदान पर रहे.

बॉक्सिंग: मैन्‍स 52 किग्रा के राउंड 32 में भारत के गौरव सोलंकी को जापान के रायोमे ने 5-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. मनोज कुमार ने 69 किग्रा भार वर्ग में भूटान के सेंनगे को 5-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है.