view all

Asian games 2018, Day 12th: एथलीट्स के नाम रहा 12वां दिन, जानिए पूरे दिन का हाल

वीमंस 1500 मीटर में भारत की चित्रा ने 4.12.56 का समय लेकर भारत को ब्रॉन्‍ज मेडल दिला दिया

FP Staff

एशियन गेम्स का सफर अब अपने आखिरी चरण में पहुंच  गया है. भारत अब तक 12 गोल्ड मेडल जीत चुका है. खेलों में अब केवल तीन दिन बचे हैं. भारतीय एथलीट्स ने 12वें दिन शानदार खेल दिखाते हुए कई मेडल हासिल किए. जानिए कैसा रहा भारत का 12वें का प्रदर्शन


एथलेटिक्‍स : वीमंस 4 * 400 रिले रेस में भारतीय टीम ने 3.28.72 का समय लेकर भारत को इस एशियन गेम्‍स का 13वां गोल्‍ड मेडल दिला दिया है. हिमा दास ने बेहतरीन शुरुआत की थी और अच्‍छी बढ़त बना ली थी, जो आखिरी तक कायम रही. मैंस 1500 मीटर में जिनसन जॉनसन ने भारत को आज के दिन का पहला गोल्‍ड मेडल दिला दिया है जॉनसन ने 3.44.72 का समय लेकर शीर्ष पर रहे, वहीं मंजीत सिंह 3.46.57 के समय के साथ चौथे पायदान पर रहे . मेंस टीम ने 3.01.85 का समय लेकर सिल्‍वर मेडल पर कब्‍जा किया, वहीं कतर टीम ने 3.00.56 के लेकर एशियन रिकॉर्ड कायम करते हुए गोल्‍ड जीता.

वीमंस 1500 मीटर में भारत की चित्रा ने 4.12.56 का समय लेकर भारत को ब्रॉन्‍ज मेडल दिला दिया. सीमा पूनिया ने 62.26 के स्‍कोर के साथ भारत को डिस्‍कस थ्रो में ब्रॉन्‍ज मेडल दिला दिया है. मैंस 5000 मीटर में  भारत के लक्ष्‍मणन गोविंदन 14.17.09 के टाइमिंग के साथ छठें पायदान पर रहे.मैंस 50 किमी की रेसवॉक में भारत के संदीप कुमार डिस्कवालिफाई हो गए. वह अपनी रेस के दौरान तीन बार जमीन से कॉन्‍टेक्‍ट खो गए थे. जहां उन्‍हें तीन ग्रीन कार्ड मिला.

कुराश :  मैंस -90 किग्रा के क्‍वार्टरफाइनल में भारत के दानिश को कुवैत के हुसैन के हाथों 0-10 से हार का सामना करना पड़ा. कुराश में भारत की अमीशा टोकस को भी हार का सामना करना पड़ा है.  78 किलोग्राम की कैटेगरी में वियतनाम की खिलाड़ी ने उन्हें 5-0 से मात देकर मेडल की रेस से बाहर कर दिया है.78 किलोग्राम की कैटेगरी भारत की ज्योति टोकस  तुर्कमेनिस्तान की मारिया से 0-10 से हारकर मेडल की रेस से बाहर हो गई.

टेबल टेनिस : शरत कमल ने पाकिस्तान के मोहम्मद कुरैशी को  11-4,11-8,11-7, 11-5 से मात देकर प्री  क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.  शरत ने महज 18 मिनट में यह जीत दर्ज की है जो यह दिखाता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी उनके सामने कहीं नहीं टिक सके. वीमंस सिंगल के राउंड 32 के मुकाबले में  भारत की अनुभवी खिलाड़ी मौमा दास को चाइनीज ताइपे की चेन जूयु के हाथों 11-6, 11-5, 11-6, 11 - 6 के हाथों शिकस्‍त का सामना करना पड़ा और  इसी के साथ उनकी चुनौती यहीं पर खत्‍म हो गई हैं.

इक्वेस्ट्रियन: जंपिंग इंडिविजुअल फाइनल में भारत के चेतन रेड्डी नुकाला एलिमिनेट हो गए हैं.

जूडो: वीमंस 70 किग्रा इवेंट में भारत की  गरिमा चौधरी को उजबेकिस्‍तान की गुलनोजा के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी और इसी के साथ वह राउंड 16 से भी बाहर हो गई हैं. भारत के हर्षदीप  बरार क्वार्टरफााइनल में कोरिया के खिलाड़ी से हारकर गए हैं. अब वह इस 81 किलोग्राम की कैटेगरी में रेपचेज राइंड की जरिए ही ब्रॉन्ज जीत सकते हैं.

साइक्लिंग: वीमंस स्प्रिंट इवेंट में भारत देबोरा हेरॉल्ड और  अलीनान रेजी मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं.

स्‍क्‍वॉश: वीमंस टीम के पूल बी मैच में भारत को हॉन्‍ग कॉन्‍ग चीन  के हाथों हार झेलनी पड़ी. हॉन्‍गकॉन्‍ग चीन ने भारत को 2-1 से हराया. पूल मैच में भारत की यह पहली हार है.