view all

Asian Games 2018 : भारतीय महिला हैंडबॉल टीम को कजाखस्तान ने हराया

दोनों टीमों के बीच का अंतर इस बात से पता चलता है कि कजाखस्तान ने गोल के 54 जबकि भारत ने 36 प्रयास किए

FP Staff

भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने एशियन गेम्स में अपने अभियान की शुरुआत प्रारंभिक दौर के मैच में कजाखस्तान के खिलाफ 19-36 की हार के साथ की. भारतीय टीम पहले हाफ में 13-19 से पीछे थी, लेकिन ग्रुप ए मैच के दूसरे हाफ में कजाखस्तान के 17 के मुकाबले छह गोल ही कर सकी.

भारत के लिए रिंपी ने सर्वाधिक आठ गोल किए. मनिंदर कौर ने तीन जबकि निधि शर्मा और रितु ने दो-दो गोल किए. कजाखस्तान की ओर से दाना अबिल्दा ने आठ जबकि ओल्गा तेंकिता ने छह गोल किए.


दोनों टीमों के बीच का अंतर इस बात से पता चलता है कि कजाखस्तान ने गोल के 54 जबकि भारत ने 36 प्रयास किए.भारत अपने दूसरे ग्रुप मैच में 16 अगस्त को कोरिया से भिड़ेगा.

भारतीय पुरुष हैंडबॉल टीम को भी अपने पहले मैच में सोमवार को चीनी ताइपे के खिलाफ 28-38 से हार का सामना करना पड़ा था.  एशियन गेम्स का उद्घाटन समारोह 18 अगस्त को जकार्ता में होना है, लेकिन हैंडबॉल और फुटबॉल सहित कई स्पर्धाएं सोमवार से शुरू हो गईं.