view all

Asian games 2018, kabaddi: आसानी से जीती भारतीय महिला और पुरुष टीम

महिला टीम ने जापान को और पुरुष टीम ने बांग्‍लादेश को बड़े अंतर से हराया

FP Staff

भारतीय दल ने 18वें एशियाई खेलों में पहली जीत दर्ज की जब देश की महिला कबड्डी टीम ने ग्रुप ए के अपने पहले मैच में रविवार को जापान को हराया. भारतीय महिला टीम ने एकतरफा मुकाबले में 43-12 की आसान जीत दर्ज की.

जापान के खिलाफ भारतीय टीम शुरुआत से ही हावी रही और प्रतियोगिता के पहले दिन अपने पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज की. भारतीय महिला टीम की नजरें इस एशियन गेम्‍स में खिताबी हैट्रिक पर टिकी हैं. जापान की टीम बिलकुल भी चुनौती पेश नहीं कर पाई और दोनों टीमों के बीच का अंतर शुरू से ही नजर आने लगा था. हालांकि एक समय भारत ने जापान पर सिर्फ एक अंक की बढ़त हासिल की थी. बहरहाल भारतीय टीम ने वापसी की और पहले हाफ में स्कोर को 19-7 तक पहुंचा दिया. दूसरे हाफ में भारत को सावधान रहने की दरकार है. इस हाफ में भारतीय टीम रेडिंग हो या डिफेंस, दोनों में ही भारी साबित हुई. दूसरे हाफ में भी जापान की टीम एक बार ऑल आउट हो चुकी थी और इस तरह से भारत के पास 17 रन की अच्‍छी लीड हो गई थी. इस बढ़त को कायम रखते हुए भारत ने आसानी से जापान को हरा दिया. इसके बाद मैन्‍स टीम ने बांग्‍लादेश को 50-21 के बड़े अंतर से हरा दिया. पूरे मुकाबले में भारतीय टीम हर तरह से विपक्षी टीम पर हावी रही.