view all

69 मेडल@69 कहानियां: हमवतन से मात मिलने पर भी मनाया जश्न, और फिर उन्हीं को मात देकर जीता गोल्ड

कहानी 8: जिनसन जॉनसन ने 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में गोल्‍ड मेडल जीता.

FP Staff

भारत के लिए 800 मीटर और 1500 मीटर में देश को मेडल दिलाने वाले जिनसन जॉनसन को शायद इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी.

एशियन गेम्स में 800 मीटर के इवेंट जिनसन जॉनसन को उनके ही हमवतन मनजीत सिंह ने मामूली अंतर से मात दी. मनजीत का यह पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय मेडल था, जबकि जिनसन को सबसे बड़ी उम्मीद माना जा रहा था. साथ ही 800 मीटर इवेंट जिनसन की सबसे पसंदीदा है. अपनी सबसे पसंदीदा इवेंट में गोल्ड से चूकने के बाद भी उनका भरोसा खुद पर से नहीं हिला और मेडल की यह कसर उन्होंने 1500 मीटर में पूरी कर ली.


जिनसन जॉनसन ने 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में गोल्‍ड मेडल जीता. जिनसन ने तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकाल कर गोल्‍ड मेडल जीता. ईरान के अमीर मुरादी ने तीन मिनट 45.621 सेकंड के साथ सिल्‍वर और बहरीन के मोहम्मद तौलाइ ने तीन मिनट 45.88 सेकेंड के साथ ब्रॉन्‍ज जीता.

800 मीटर में भारत के लिए स्वर्ण जीतने वाले मनजीत सिंह तीन मिनट 46.57 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे. जिनसन को 800 मीटर में दूसरा स्थान मिला था.

जिनसन जॉनसन के लिए 800 मीटर की दौड़ नहीं जीत पाना निराशाजनक रहा लेकिन एशियाई खेलों की 1500 मीटर स्पर्धा के चैंपियन जिनसन जॉनसन अपनी पसंदीदा स्पर्धा 800 मीटर में हमवतन मनजीत सिंह से पिछड़ने से हैरान नहीं हैं. जॉनसन ने कहा, ‘हां, 800 मीटर मेरी पंसदीदा स्पर्धा है और मैं इसमें गोल्ड मेडल जीतना पसंद करता. इसलिए इस तरह से मैं निराश हूं लेकिन मुझे खुशी है कि किसी और देश की जगह दो भारतीयों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता.’