view all

Asian Games 2018: ओपनिंग सेरेमनी के दिन हुई पैदा, मिलिए 'अबिदाह एशियन गेम्स' से

डॉक्टर के मुताबिक अबिदाह का जन्म सितंबर में होना था लेकिन बच्ची ने 18 अगस्त को ही जन्म ले लिया

FP Staff

18वें एशियन गेम्स के मेजबान इंडोनेशिया के लिए यह बेहद ही खास मौका है. अपने देश में इतने बड़े खेलों की मेजबानी होते देख देश के लोग भी बेहद उत्साहित है. कुछ लोगों का उत्साह तो इतना ज्यादा है कि उन्होंने एक नवजात बच्चे का नाम ही एशियन गेम्स रख दिया.

जी हां, इंडोनेशिया की एक दंपत्ती ने अपनी नवजात बच्ची का नाम अबादाह एशियन गेम्स रखा है. दरअसल यह बच्ची 18 अगस्त को जकार्ता में पैदा हुई. उसी दिन जकार्ता में एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी थी.


लोकल रिपोर्टों के अनुसार कि डॉक्टर के मुताबिक अबिदाह का जन्म सितंबर में होना था लेकिन बच्ची ने 18 अगस्त को ही जन्म ले लिया. इसके बाद अबिदाह के पिता ने बच्ची का नाम एशियन गेम्स रखना तय किया. बच्ची का नाम रखने के साथ ही उनके पिता को उम्मीद है कि उनकी बच्ची एथलीट बनेगी और देश का नाम रोशन करेगी.

पहली बार यह खेल दो शहरों में आोजित हो रहे हैं. 18 अगस्त से शुरू हुए खेल दो सितंबर तक जारी रहेंगे. इन खेलों में एशिया के लगभग सभी देश हिस्सा ले रहे हैं. भारत ने इन खेलों के लिए अपना 572 खिलाड़ियों का दल भेजा है.