view all

Asian Games 2018: कजाखस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड जीत से चूकी रिकॉर्ड

भारतीय टीम हालांकि 22-0 के एशियाई खेलों के रिकार्ड से एक गोल से चूक गई

Bhasha

भारतीय महिला हॉकी टीम की चार खिलाड़ियों ने हैट्रिक बनाई जिससे टीम ने एशियाई खेलों में मंगलवार को कजाखस्तान की कमजोर टीम को 21-0 से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

पूल बी के मैच में भारत ने 18 खिलाड़ियों को आजमाया जिसमें से 10 गोल करने में सफल रहीं.


भारतीय टीम हालांकि 22-0 के एशियाई खेलों के रिकार्ड से एक गोल से चूक गई. भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1982 एशियाई खेलों में हॉन्गकॉन्ग को 22-0 से हराया था.

भारत की ओर से नवनीत कौर (11वें, 12वें, 16वें, 48वें, 48वें मिनट) ने पांच गोल दागे जबकि ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर (आठवें, 36वें, 44वें और 51वें मिनट) ने चार गोल किए.

लालरेमसियामी (नौवें, 19वें और 29वें मिनट) और वंदना कटारिया (28वें, 37वें और 52वें मिनट) ने तीन-तीन गोल दागे.

एशियाई खेल 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय महिला टीम एफआईएच तालिका में नौवें जबकि कजाखस्तान 34वें स्थान पर है। भारत टूर्नामेंट की सबसे बेहतर रैंकिंग वाली टीम है.