view all

Asian Games 2018: राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंचे नटराज और खडे

खडे ने 24-09 सेकंड का समय निकालकर नौ साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

Bhasha

वीरधवल खडे और श्रीहरि नटराज ने एशियाई खेलों की तैराकी इवेंट में 50 मीटर बटरफ्लाई और 200 मीटर बैकस्ट्रोक में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया.

खडे ने 24.09 सेकंड का समय निकालकर नौ साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने 2009 में चीन के फोशान में 24-14 सेकंड का समय निकाला था. खडे इन खेलों में दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना चुके हैं. उन्होंने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था लेकिन ब्रॉन्ज से चूक गए थे.


200 मीटर बैकस्ट्रोक ने नटराज ने 2:02:97 का समय निकाला और वह सातवें स्थान पर रहे. यह उनके पिछले रिकॉर्ड 2:03:17 से बेहतर है.

अंशुल कोटारी 50 मीटर बटरफ्लाई से बाहर हो गए. वह हीट में 25.45 सेकंड का समय निकालकर शीर्ष पर रहे लेकिन 40 तैराकों में 28वें स्थान पर रहकर फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके.

खडे100 मीटर फ्रीस्टाइल में हीट में आखिरी और कुल 43वें स्थान पर रहे. उन्होंने 59.11 सेकंड का समय निकाला.

आरोन डिसूजा अपनी हीट में सर्वश्रेष्ठ रहे लेकिन 27वें स्थान पर रहकर बाहर हो गए. अद्वैत पेज भी 200 मीटर बैकस्ट्रोक में 12वें स्थान पर रहकर बाहर हो गए. फाइनल शाम को खेले जाएंगे.