view all

Asian Games 2018: एक दिन, पांच मेडल जारी है भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन

भारत ने गुरुवार को एथलेटिक्स में दो गोल्ड मेडल एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए.

FP Staff

भारत के एथलीट्स ने गुरुवार को मेडलों की झड़ी लगा दी. भारत ने गुरुवार को दो गोल्ड मेडल एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए. उसके साथ ही भारत की गोल्ड मेडलों की संख्या 12 हो गई.

भारत के जिनसन जॉनसन ने पुरुष 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता जबकि 800 मीटर दौड़ के चैंपियन मनजीत सिंह चौथे स्थान पर रहे. जॉनसन ने तीन मिनट 44.72 सेकेंड के समय के साथ ईरान के आमिर मोरादी (तीन मिनट 45 . 62 सेकेंड) को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता. आमिर का यह सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बहरीन के मोहम्मद तियोआली ने तीन मिनट 45 .88 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता.


भारत की चार गुणा 400 मीटर महिला रिले टीम ने एशियाई खेलों की इस स्पर्धा में अपने दबदबे को कायम रखते हुए लगातार पांचवां स्वर्ण पदक अपने नाम किया. हिमा दास, एम आर पूवम्मा, सरिता बेन गायकवाड़ और विस्मया वेलुवा कोरोथ की भारतीय महिला चौकड़ी ने तीन मिनट और 28.72 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता. बहरीन (3:30.61) और वियतनाम (3:33.23) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक हासिल किए. भारत 2002 एशियाई खेलों के बाद से ही इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करता आ रहा है.

चैंपियन सीमा पूनिया को एशियाई खेलों की महिला डिस्कस स्पर्धा में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. पैंतीस साल की सीमा ने 62.26 मीटर की दूरी तय कर सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया जो उनका छह साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. लेकिन यह प्रयास उन्हें सिर्फ कांस्य पदक ही दिला सका. एशियाई चैंपियन चीन की चेन यांग ने अपने अंतिम प्रयास में 65.12 मीटर की दूरी चक्का फेंककर स्वर्ण पदक जीता जो भारतीय एथलीट से काफी 2.86 मीटर आगे था.