view all

एशियन गेम्स के मेडलिस्टों का भारतीय सरकार ने किया सम्मान!

राजनाथ ने सभी मेडल विजेताओं को बधाई दी और कहा कि वह समय दूर नहीं जब भारत दुनिया में खेल की महाशक्ति बनेगा

Bhasha

केंद्र सरकार ने मंगलवार को 18वें एशियाई खेलों के मेडल विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. भारत ने इस एशियाई खेलों के इतिहास में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. व्यक्तिगत गोल्ड मेडल विजेताओं को 40 लाख रुपए दिए गए जबकि सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को क्रमश: 20 और 10 लाख रुपए दिए गए. भारत के एशियाई खेलों के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 69 मेडल जीते.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू और महेश शर्मा भी इस मौके पर मौजूदा थे. खेल सचिव राहुल भटनागर, आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और साइ की महानिदेशक नीलम कपूर ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.


राजनाथ ने सभी मेडल विजेताओं को बधाई दी और कहा कि वह समय दूर नहीं जब भारत दुनिया में खेल की महाशक्ति बनेगा. राजनाथ ने कहा, ‘मैं सभी मेडल विजेताओं को बधाई देता हूं और सभी को मेरी तरफ से शुभकामनाएं.’ राजनाथ ने भरत में खेलों के विकास के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए खेल मंत्री राठौड़ की भी तारीफ की.