view all

Asian Games 2018 : भारत की दोनों टीमें तीरंदाजी कंपाउंड टीम इवेंट में गोल्ड की होड़ में

भारतीय महिलाओं और पुरुषों दोनों ने चाइनीज ताइपे को हराया, सिल्वर मेडल पक्का किया

FP Staff

भारत की महिला और पुरुष तीरंदाजी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए रविवार को 18वें एशियन गेम्स में अपनी-अपनी कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया. जिसके साथ देश के कम से कम दो रजत पदक पक्के हो गए. पहले मुस्कान किरार, मधुमिता कुमारी और ज्योति सुरेखा वेन्नम की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिला कंपाउंड स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई. वहीं, अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान की टीम ने भी रजत पदक पक्का कर लिया है.

भारतीय महिलाओं ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को करीबी मुकाबले में 225-222 से मात दी. फाइनल में उनका सामना साउथ कोरिया से होगा. पहले सेट में भारतीय महिलाएं 55-58 से पिछड़ गईं थीं और इसके बाद दूसरे सेट में भी उन्हें 55-57 से हार का सामना करना पड़ा था.


भारतीय महिलाओं ने अच्छी वापसी करते हुए बाकी दो सेटों में 57-55 और 58-52 के अंतर से जीत हासिल करते हुए कुल स्कोर के तहत 225-222 से विजय प्राप्त की और खिताबी मुकाबले में कदम रखा. इससे पहले, क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला टीम ने रविवार को ही इंडोनेशिया की टीम को 229-224 से शिकस्त दी थी.

गत विजेता भारतीय पुरुष टीम ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को 230-227 से हराया. अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान की भारतीय तिकड़ी ने धीमी शुरुआत के बाद प्रदर्शन में धार लाते हुए चार सेट का मुकाबला 57-57, 57-56, 58-55, 59-59 से जीता. भारतीय पुरुष टीम ने इससे पहले कतर (227-213) और फिलीपींस (227-226) को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. फाइनल में टीम 2014 के एशियन गेम्स की तरह इस बार भी साउथ कोरिया से भिड़ेगी.

दोनों फाइनल 28 फरवरी को खेले जाएंगे. कंपाउंड टीमों के दो पदकों से भारतीय तीरंदाजी टीम ने राहत की सांस ली क्योंकि इससे पहले रिकर्व तीरंदाज एक भी पदक जीतने में नाकाम रहे थे.