view all

Asian Games 2018: गोल्फ में भारत की मेडल की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका!

शनिवार के निराशाजनक प्रदर्शन से भारत के पास टीम स्पर्धा में मेडल जीतने की उम्मीद काफी कम है.

Bhasha

भारत की गोल्फ स्पर्धा में पदक उम्मीद को शनिवार तो करारा झटका लगा जब चारों खिलाड़ियों ने पुरूष स्पर्धा के तीसरे दौर में ओवर पार का कार्ड खेला.


रेयान थामस (73), आदिल बेदी (74), क्षितिज नाविद कौल (76) और हरि मोहन सिंह (77) सभी ने शुक्रवार को निराश किया.

भारत का तीन सर्वश्रेष्ठ कार्ड से कुल स्कोर 12 अंडर का था और पहले दो दिन दूसरे स्थान पर चल रहा था. लेकिन शनिवार को सर्वश्रेष्ठ तीन कार्ड में सात ओवर के कुल स्कोर से टीम संयुक्त पाचवें स्थान पर खिसक गई.

शनिवार के निराशाजनक प्रदर्शन से भारत के पास टीम स्पर्धा में मेडल जीतने की उम्मीद काफी कम है.  हालांकि व्यक्तिगत सपर्धा में बेहतर मौका है जिसमें थॉमस और बेदी दूसरे स्थान पर काबिज थाईलैंड के साडोम काएवकांजना और ओह सेयुंगटाएक से केवल चार शॉट पीछे हैं.

महिला वर्ग में भारतीय तिकड़ी का एक और दिन निराशाजनक रहा जिसमें रिद्धिमा दिलावड़ी ने लगातार इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर पांच ओवर 221 है और वह संयुक्त 20वें स्थान पर हैं. सिफत सागू संयुक्त 23वें और दीक्षा डागर संयुक्त 26वें स्थान पर हैं.