view all

Asian games 2018: तस्‍वीरों में देखिए, भारतीय एथलीट्स ने टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पहले क्‍या किया

18 अगस्‍त को भव्‍य समारोह के साथ एशियन गेम्‍स का आगाज किया जाएगा

FP Staff

जकार्ता के जीबीके स्‍पोर्ट्स कॉम्‍पलेक्‍स में भारतीय बैडमिंटन टीम ने शुक्रवार को जमकर पसीना बहाया. बैडमिंटन में भारत को श्रीकांत, पीवी सिंधु, सायना नेहवाल से काफी उम्‍मीदें हैं. वहीं डबल्‍स की जिम्‍मेदार सात्विक रेड्डी और चिराग शेट्टी के कंधों पर हैं.


भारत के स्‍टार कबड्डी प्‍लेयर दीपक निवास हुड्डा अभ्‍यास सत्र के बाद देश की बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधु के साथ. एशियन गेम्‍स में 1990 में कबड्डी ने पदार्पण किया था और तब से भारत लगातर विजयी रहा है. भारत ने कबड्डी में  7गोल्‍ड अपने नाम किए गए हैं. फोटो साभार: ट्विटर


इंडियन आर्चर लक्ष्‍य को भेदने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 2014 इंचियोन एशियाड में भारत ने एक गोल्‍ड, एक सिल्‍वर और दो ब्रॉन्‍ज सहित कुल चार मेडल जीते थे. इस बार कंपाउंड मैन्‍स टीम अपने गोल्‍ड को बरकरार रखने के इरादे में उतर रही है. फोटो साभार: ट्विटर

इंचियोन एशियाड में भारत ने बॉक्सिंग में एक गोल्‍ड और 4 ब्रॉन्‍ज सहित कुल पांच मेडल जीते थे. इनमें से तीन मेडल तो वीमंस बॉक्‍सर्स ने भारत को दिलाए थे. मैरी कॉम ने गोल्‍ड और पिंकी रानी और सरिता देवी ने ब्रॉन्‍ज जीता था. वहीं सतीश कुमार और विकास कृष्‍णा यादव ने ब्रॉन्‍ज जीता था. इस एशियाड में पिछले बार के मेडलिस्‍ट में से सिर्फ विकास ने रिंग में उतर रहे हैं और इस बार बॉक्सिंग में भारत के मेडल की संख्‍या बढ़ाने की जिम्‍मेदारी नए सरजुबाला, सोनिया लाथर, शिवा थापा आदि पर होंगी. फोटो साभार: ट्विटर