view all

Asian Games 2018, Closing Ceremony: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं समारोह, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

समापन समारोह का लाइव टेलीकास्‍ट भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे होगा

FP Staff

18वें एशियन गेम्‍स का आज आखिरी दिन है. करीब 11 हजार से अधिक खिलाड़ी अपनी खट्टी मिठी यादों के साथ आज अधिकारिक तौर पर इंडोनेशिया को अलविदा कहेंगे. भारत के लिए यह एशियन गेम्‍स अब तक का सबसे सफल एशियाड रहा. इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में हुए गेम्‍स में भारत ने 1951 में जीते 15 गोल्‍ड मेडल की बराबरी कर ली है. भारत ने यहां 15 गोल्‍ड, 24 सिल्‍वर और 30 ब्रॉन्‍ज सहित कुल 69 मेडल अपनी झोली में डाले हैं. यहां भारतीय खिलाडि़यों ने कई गेम्‍स में नए अध्‍याय भी लिखे तो कुछ गेम्‍स के हमारी उम्‍मीदें भी टूटी, लेकिन इसके बावजूद एथलीट्स ने यहां पर दिखा दिया है कि 2020 टोक्‍यो ओलिंपिक में इस बार भारत एक नए रूप में दिखेगा. उद्घाटन समारोह के ध्‍वजावाह जेवलियन थ्रोअर नीरज चोपड़ा थे, जिन्‍होंने गोल्‍ड दिलाया, वहीं समापन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्‍व महिला हॉकी कप्‍तान रानी रामपाल करेंगी, जिनकी अगुआई में भारत ने सिल्‍वर मेडल जीता.

समापन समारोह की जगह


समारोह जीबीके स्‍टेडियम में होगा.

समारोह शुरू होने का समय

भारतीय समय अनुसार समारोह शाम साढ़े पांच शुरू होगा.

ओपनिंग समारोह का लाइव टेलीकास्ट

समारोह का लाइव टेलीकास्ट sony/hd, sony2/hd, sony ESPN पर होगा

समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग

समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे एशियन गेम्स में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंग.