view all

Asian Games 2018 : मुक्केबाज पवित्रा 60 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में

भारतीय मुक्केबाज ने पहले दौर में पाकिस्तान की रुखसाना परवीन को पराजित किया

FP Staff

भारतीय मुक्केबाज पवित्रा (60 किग्रा) ने शनिवार को जकार्ता एशियन गेम्स की महिला मुक्केबाजी स्पर्धा के पहले दौर में पाकिस्तान की रुखसाना परवीन को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.  पवित्रा राष्ट्रीय खेलों की पूर्व स्वर्ण पदकधारी हैं. उन्होंने मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रुखसाना को शिकस्त दी. रैफरी ने दबदबा देखते हुए मुकाबला भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में कर दिया तक वह 10-8 से आगे थीं.

31 वर्षीय मुक्केबाज इन खेलों में पदार्पण कर रही हैं. लाइटवेट वर्ग में उन्होंने पूर्व विश्व और एशियाई चैंपियन एल सरिता देवी की जगह ली है. पवित्रा 57 किग्रा वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदकधारी रह चुकी हैं. उन्होंने साल के शुरू में देश के लिए एशियन गेम्स की परीक्षण स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.


पवित्रा ने पहले दौर में शुरू से आक्रामक खेल खेला. इसी कारण परवीन ने अपने डिफेंस को मजबूत करने की कोशिश की, लेकिन मौका पाते ही पवित्रा ने सटीक लैफ्ट जैब और हुक के जरिए उन्हें कमजोर किया. दूसरे दौर में पवित्रा हावी थीं और इसी वजह से रेफरी ने बीच में मुकाबला रोक पवित्रा को अगले दौर में भेज दिया.