view all

आखिर ताई के खिलाफ क्यों फेल हो जाती हैं सायना-सिंधु! आओ इसका पता लगाएं...

चाइनीज ताइपे की ताई जू यिंग के खिलाफ भारत की स्टार शटलर्स की लगातार हार का तोड़ खोजने में जुटे हैं कोच गोपीचंद

FP Staff

एशियन गेम्स में भारत का ओवरऑल प्रदर्शन को जोरदार रह है लेकिन बैडिंटन में भारतीय टीम बस दो मेडल ही जीतने में कामयाब रही और वो मेडल जीते सायना और पीवी सिंधु ने.  जकार्ता में भारतीय बैडमिंटन की यह टेली गोल्डन भी हो सकती थी लेकिन चाइनीज ताइपे की ताई जू यिंग से सामने भारत की ये दोनों स्टार शटलर नाकाम रहीं. ताई ने सेमीफाइनल में सायना को और फाइनल में सिंधु को बड़ी आसानी से हरा दिया.

ताई के खिलाफ भारत की इन दोनों बेहतरीन शटलर्स की करारी हार ने कोच गोपीचंद को भी परेशान कर दिया है और अब वह ताई को हराने का फॉर्मूला खोजने में लगेंगे.


भारत के चीफ कोच पुलेला गोपीचंद ने भरोसा है कि चीनी ताइपे की ताई जु यिंग बेहतरीन पैकेज है लेकिन सायना नेहवाल और पीवी सिंधु जल्द ही दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी के खिलाफ जीत दर्ज करेंगी.

गोपीचंद ने कहा, ‘सिंधु और सायना दोनों मानसिक और शारीरिक रूप से काफी मजबूत हैं जो आसानी से हार नहीं मानती. रतचानोक इंतानोन ने ताई जु यिंग का सामना अच्छी तरह किया और भारतीय शटलर को भी उसे हराने की जरूरत है.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे सामने चुनौती यह है कि वर्ल्ड सर्किट में हमें काफी ज्यादा टूर्नामेंट खेलने हैं. इसलिये टूर्नामेंट खेलते हुए सुधार करते रहना और रैंकिंग बरकरार रखते हुए अपने अंक बचाना हमारे लिये चुनौती होगी, इसलिये यह काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण बन जाएगा. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हम ताई के खिलाफ जीत दर्ज कर लेंगे.’

सायना और सिंधु ने मिलकर ताई के खिलाफ 22 मैच गंवाए हैं जो बताता है कि इस खिलाड़ी के सामने भारतीय शटलर्स कितनी बेबस हो जाती हैं.

(इनपुट- पीटीआई)