view all

Highlights, Asian Games 2018, 10th Day Updates : मंजीत सिं​ह को गोल्ड, मिक्स्ड रिले में भी भारत को सिल्वर

पहली बार टेबल टेनिस में मिला ब्रॉन्ज अार्चरी की दोनों टीमों ने जीते सिल्वर, एथलेटिक्स में भी उम्मीदें बरकरार

FP Staff
19:28 (IST)

भारतीय टीम ने मिक्स्ड टीम रिले में 03:15:71 का समय निकालकर सिल्वर मेडल हासिल किया है. 

19:22 (IST)

भारतीय टीम ने मिक्स्ड टीम रिले में 03:15:71 का समय निकालकर सिल्वर मेडल हासिल किया है. 

19:17 (IST)

19:14 (IST)

4x100 मीटर मिक्सड रिले का मुकाबला अब शुरू होने वाला है. एशियन गेम्स में पहली बार इसे शामिल किया गया है

19:10 (IST)

भारत की महिला टीम ने अपने पूल गेम में इंडोनेशिया को 3-0 से मात दी है. 

19:09 (IST)

अपने आखिरी तीन प्रयासों में फेल होने के कारण अनु रानी अपने मेडल से चूक गईं हैं. अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ (53.93 मीटर) के साथ वो छठे नंबर रहीं 

18:41 (IST)

वीमंस 5 ​हजार मीटर में भारत की सूरीया 5वें पर और संजीवनी सातवें पायदान पर रही.

18:36 (IST)

वीमंस जेवेलिन थ्रो का फाइनल शुरू हो गया है और भारत की अनु रानी 50 93 के स्कोर के साथ पांचवें पायदान पर चल रही हैं.

18:29 (IST)

वीमंस 5 हजार मीटर में भारत की सुरिया लोगानाथन और संजीवनी जाधव चुनौती पेश कर रही हैं.

18:25 (IST)

कुराश -52 किग्रा में भारत की पिंकी बल्हारा को उज्जबेकिस्तान की गुलनोर ने 10-0 से हरा दिया और इसी के साथ भारत को यहां सिल्वर से संतोष करना पड़ेगा.

18:20 (IST)

वहीं मैन्स 800 मीटर में जिनसन जॉनसन ने 1.46.35 का समय सिल्वर अपने नाम किया। जॉनसन को कतर के अबदल्ला से चुनौती मिली, लेकिन फिनिशिंग लाइन पर दो सेकंड के अंतर से जिनसन का पैर पहले पड़ा.

18:17 (IST)

मैेंस 800 मीटर में मंजीत सिंह ने सबको चौकाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. मंजीत चौथे स्थान पर चल रहे थे और जिनसन तीसरे पर, लेकिन आखिरी के 50 मीटर में मंजीत ने अपनी स्पीड बढ़ाई और पीछे से आगे आते हुए बाजी मार ली. मंजीत ने 1.46.15 का समय लिया.

18:09 (IST)

मैन्स 800 मीटर का फाइनल शुरू हो गया है और भारत के मंजीत सिंह और जिनसन  जॉनसन ट्रैक पर हैं .

18:00 (IST)

वहीं वीमंस -52 किग्रा के दूसरे सेमीफाइनल में मालाप्रभा जाधव को उज्जबेकिस्तान की सुलायमानोवा के हाथों 10-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी और यहां उन्हें ब्रॉन्ज से ही संतोष करना पड़ेगा.

17:58 (IST)

एक ऐसे खेल से भारत के लिए अच्छी खबर आ रही है, जो देश में भले ही अभी ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं, लेकिन भारत की पिंकी बालहारा ने उज्जबेकिस्तान की ओलीसुलवु को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है और कम से भारत के लिए सिल्वर मेडल तो पक्का कर ली लिया है. 19 साल की पिंकी पहले जूडो की प्लेयर थी.

17:32 (IST)

दुती चंद के बाद 200 मीटर के सेमीफाइनल में सबकी नजरें हिमा दास पर थी, लेकिन भारत के लिए यह बुरी खबर है कि हिमा दास पर फाउल हो गया और उन्हें बाहर कर दिया गया है. हिमा गन की आवाज से कुछ सेकंड पहले ​ही अपनी लेन से बाहर निकल गई थी.

17:28 (IST)

वीमंस 200 मीटर के सेमीफाइनल में भारत की दुती चंद ने 23.00 सेकंड का समय लेकर शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में लिए क्वालिफाई किया. मात्र .01 सेकंड के अंतर से उन्होंने इडीडीओंग ओडीओंगी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने .02 सेकंड के अंतर से उनसे गोल्ड दूर कर दिया था.

17:15 (IST)

वीमंस हैप्टाथलॉन में शॉट पुट के मुकाबले शुरू हो गए हैं और भारत की पुर्णिमा हेमबर्मन और स्वपना बर्मन पूरी तरह से तैयार हैं.

16:55 (IST)

भारतीय मैंस टीम ने पूल बी के अपने ग्रुप मैच में कतर को 2-1 से हरा दिया है.भारत की यह ग्रुप में तीसरी जीत है. 

16:54 (IST)

कुराश में भी भारत की उम्मीद जग गई है. क्वार्टरफाइनल में मालाप्रभा ने वियतनाम की  वेन तु को 5-0 से हराकर वीमंस -52 किग्रा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, वहीं इस कैटेगरी में भारत की एक और प्लेयर पिंकी बालहारा मेजबान इंडोनेशिया की सुसांती को  3-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बना ली है और इसी के साथ भारत ने यहां पर अपने दो मेडल पक्के कर लिए हैं.

16:10 (IST)

16:02 (IST)

मालाप्रभा जाधव ने तुर्कमेनिस्तान की जरीन को 10-0 के अंतर से हराकर वीमंस -52 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

15:30 (IST)

भारत के लिए  अच्छी खबर नहीं है. भारत की मेंस टीम को पाकिस्तान ने 3-1 से मात दे दी है. भारत मुकाबले का आगाज पहले सेट में जीत के साथ किया लेकिन पाकिस्तान ने बाकी टीम सेट जीत लिए और भारत 25-21, 21-25,21-25,25-23 से हार गया.

14:10 (IST)

सोनिया लाथर के वीमंस लाइट 60 किग्रा में भारत की पवित्रा को हार का सामना करना पड़ा . पवित्रा को एक बड़े मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया की हुसवातुन के हाथों 2 -3 से ​शिकस्त झेलनी पड़ी. पहले राउंड में पवित्रा मेजबान खिलाड़ी काफी पर  हावी रही, लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें चुनौती कड़ी चुनौती, जहां  भारतीय खिलाड़ी कुछ पंच सही से लैंड नहीं कर पाई, जिसका खामियाजा उन्हें मुकाबला गंवाकर उठाना पड़ा. पहले राउंड में चार जजों ने पवित्रा को 10 और एक जज ने 9 अंक दिए.

14:02 (IST)

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को कोरिया के हाथों 3-0 से हार झेलनी पड़ी और इसी के साथ भारत की मैंस टीम में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. एशियन गेम्स में भारत की यह बड़ी उपलब्धि है. भारत ने पहली बार यहां ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. कोारिया के ली संगसु ने साथियान को 9-11, 11-9, 11-3 11-3 से, योंग सिक ने शरत कमल को 11-9 , 11- 9, 6 -11, 7-11, 11-8 से और जेंग वुजिन ने अमलराज को 11- 5, 11-7, 4 -11, 11- 7 से हराया.

14:02 (IST)

टेबल टेनिस में भारतीय मेंस टीम कोरिया से सामीफाइनल में हार जरूर गई है लेकिन उसने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिया है. यह पहली बार हुआ है कि एशियन गेम्स में भारत को टेबल टेनिस में कोई मेडल मिला है. यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. 

13:53 (IST)

वीमंस फेदर (57 किग्रा) वेट कैटेगरी में भारत की सोनिया लाथर को कोरिया की सुन हवा के हाथों पांचों जजों की सहमति से 5-0 से हार का सामना करना पड़ा.

12:37 (IST)

कोरियाई आर्चर्स ने 10,9 के निशाने लगाए जिसे भारत ने बराबर कर लिया. अब रजत को 10 पॉइंट का निशाना लगाना होगा. उन्होंने 10 पॉइंटर निशाना लगाया.  शूटऑफ भी टाइ हो गया है. एक बार फिर से टारगेट्स को चेक किया जा रहा है. और भारत के लिए बेहद निराशाजन खबर. स्कोर टाइ होने की सूरत में ज्यादा 10 पॉइंटर्स यानी अचूक निशाने लगाने के चलते कोरियाई टीम को विजेता घोषित किया गया है. भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना होगा. यह गोल्ड मेडल भारत के हाथ से फिसल गया. है.

12:33 (IST)

आखिरी के तीन पॉइंट्स से पहले भारत के पास 3 पॉइंट्स की लीड है. कोरिया ने कुल 227 प़ॉइंट्स हासिल किए. भारत को आखिरी तीन निशानों में 27 पॉइंट्स हासिल करने होंगे. अभिषेक ने पहला निशाना 10 पॉइंट्स का लगाया. अमन सैनी ने 9 पॉइंट्स का निशाना लगाया . भारत को अब 8 पॉइंट्स जरूरत और रजत ने 9 पॉइंट्स का निशाना लगाया. भारत ने गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है. लेकिन नहीं..आखरी वक्त में निशानों को दोबारा चेक किया गया. और अब स्कोर बराबर कर दिया गया है अब शूट-ऑफ हो होगा.

12:32 (IST)

आखिरी के तीन पॉइंट्स से पहले भारत के पास 3 पॉइंट्स की लीड है. कोरिया ने कुल 227 प़ॉइंट्स हासिल किए. भारत को आखिरी तीन निशानों में 27 पॉइंट्स हासिल करने होंगे. अभिषेक ने पहला निशाना 10 पॉइंट्स का लगाया. अमन सैनी ने 9 पॉइंट्स का निशाना लगाया . भारत को अब 8 पॉइंट्स जरूरत और रजत ने 9 पॉइंट्स का निशाना लगाया. भारत ने गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है. लेकिन नहीं..आखरी वक्त में निशानों को दोबारा चेक किया गया. और अब स्कोर बराबर कर दिया गया है अब शूट-ऑफ हो होगा.

एशियन गेम्स आज अपने 10 वें दिन में पहुंच गए हैं. जब से एथलेटिक्स के मुकाबले शुरु हुए हैं तब से भारत को झोली में भरपूर मेडल्स आ रहे हैं. लेकिन आज एथलेटिक्स के अलावा भी भारत को गोल्ड मेडल्स मिलने की उम्मीद है. पीवी सिंधु फाइनल खेलने उतरेंगे और आर्चरी की दोनों टीमें गोल्ड मेडल के लिए खेलेंगीं.

 तीरंदाजी:


कंपाउंड महिला टीम फाइनल : भारत बनाम दक्षिण कोरिया (सुबह 11 बजकर 15 मिनट)

कंपाउंड पुरुष टीम फाइनल: भारत बनाम दक्षिण कोरिया (दोपहर 12 बजकर पांच मिनट)

एथलेटिक्स:

महिला हेप्टाथलन :स्वप्ना बर्मन, पूर्णिमा हेम्ब्रम (सुबह साढ़े सात बजे से)

महिला 200 मीटर दौड़ क्वालिफिकेशन : हिमा दास, दुती चंद (सुबह आठ बजकर 15 मिनट से)

महिला जेवलिन थ्रो : अनु रानी (शाम पांच बजकर 55 मिनट)

पुरुष 800 मीटर दौड़ फाइनल : जिनसन जॉनसन, मंजीत सिंह (शाम छह बजकर 10 मिनट)

महिला 5000 मीटर दौड़ फाइनल : सूर्या लोगनाथन, संजीवनी बाबूराव जाधव (शाम छह बजकर 20 मिनट)

पुरुष 45x400m रिले फाइनल: भारत (शाम सात बजकर 15 मिनट)

बैडमिंटन : महिला सिंगल्स फाइनल: पीवी सिंधु बनाम ताई जुंग (चीनी ताइपे) (सुबह 11 बजकर 40 मिनट)

बॉक्सिंग : 

महिला फीदर (57 किग्रा) क्वार्टर फाइनल: सोनिया लाठेर बनाम जो सोन ह्वा (उत्तर कोरिया) (दोपहर एक बजे)

महिला लाइट (60 किग्रा) क्वार्टर फाइनल: पवित्रा बनाम हसनाह हुस्वातुन (इंडोनेशिया) (दोपहर एक बजकर 45 मिनट)

ब्रिज:

मिक्स्ड जोड़ी क्वालिफिकेशन (सुबह आठ बजे से)

पुरुष जोड़ी क्वालिफिकेशन (सुबह साढ़े आठ बजे से)

महिला जोड़ी क्वालिफिकेशन (सुबह साढ़े आठ बजे से)

साइकिलिंग:

महिला किरिन: देबोराह, सोनाली चानू (सुबह साढ़े सात बजे से)

महिला टीम परसूट: भारत (सुबह सात बजकर 48 मिनट से)

घुड़सवारी:

जंपिंग व्यक्तिगत एवं टीम: केके सेतलवाड़, वीआर नकुल, जेडआर सेतलवाड़ (सुबह साढ़े छह बजे)

हॉकी:

पुरुष पूल ए मैच : भारत बनाम श्रीलंका (दोपहर ढाई बजे)

कुराश : (दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू)

पुरुष 66 किग्रा: जतिन

पुरुष 66 किग्रा: जैकी गहलोत

पुरुष 90 किग्रा से अधिक: अश्विन चंद्रन पंडारी, परीक्षित कुमार

महिला 52 किग्रा: मालाप्रभा येल्लप्पा जाधव, पिंकी बलहारा

सेपक टकरा :

महिला चौकड़ी ग्रुप बी प्रारंभिक मैच: भारत बनाम जापान (दोपहर साढ़े 12 बजे)

स्क्वॉश :

महिला टीम पूल बी मैच: भारत बनाम थाइलैंड (सुबह साढ़े आठ बजे)

महिला टीम पूल बी मैच: भारत बनाम इंडोनेशिया (शाम पांच बजे)

पुरुष टीम पूल बी मैच: भारत बनाम कतर (दोपहर ढ़ाई बजे)

टेबल टेनिस : (सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू)

पुरुष टीम और महिला टीम सेमीफाइनल और फाइनल

वॉलीबॉल:

पुरुष टीम: भारत बनाम पाकिस्तान (सुबह 11 बजे)