view all

Asian Games 2018: एशियन गेम्स में अपने शानदार फॉर्म को जारी रख मेडल जीतने उतरेंगे शरत

फिलहाल 33वीं रैंक पर काबिज शरत इस बार जकार्ता में अपना एशियन गेम्स का पहला मेडल जीतने उतरेंगे

FP Staff

नाम- अचंत शरत कमल

खेल- टेबल टेनिस


उम्र- 35 साल

कैटेगरी- सिंगल्स और डबल्स

2014  का प्रदर्शन- कोई मेडल नहीं

35 साल के अचंत शरत कमल टेबल टेनिस में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद हैं. तमिलनाडु के शरत भारत में टेबल टेनिस में सबसे पुराने और दिग्गज खिलाड़ी हैं. फिलहाल 33वीं रैंक पर काबिज शरत इस बार जकार्ता में अपना एशियन गेम्स का पहला मेडल जीतने उतरेंगे. वह सिंगल्स और डबल्स दोनों ही कैटेगरी में भारतीय चुनौती पेश करेंगे.

शरत कमल डबल्स में साथियान के साथ मुकाबले में उतरेंगे. शरत कमल के लिए ये संभवत: आखिरी एशियम गेम्स हो सकते हैं. वह अब तक चार एशियन गेम्स में हिस्सा ले चुके हैं. 2020 टोक्यो ओलंपिक के बाद खेल से संन्यास ले लेंगे. 2006 से देश की अगुआई कर रहे शरत कमल दोनों कैटेगरी में गोल्ड के साथ इस सफर का अंत करना चाहेंगे. पिछले दस साल से उन्होंने खुद को टॉप 100 में बनाए रखा है. 2014 में इंचियोन में हुए एशियन गेम्स में वह मेडल हासिल नहीं कर पाए थे.

भारत इस बार अपनी अब तक की सबसे मजबूत टेबल टेनिस टीम भेज रहा है. टीम में सबसे अनुभवी शरत पर खुद के साथ साथ टीम की अगुआई करने का भी भार होगा.

शरत कमल कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. शरत कमल सुर्खियों में तब आए, जब उन्होंने भारत को पहली बार व्यक्तिगत गोल्ड मेडल दिलाया था. शरत कमल ने यह पदक 2006 मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता था. तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विलियम हेंजेल को उनके घरेलू दर्शकों के सामने फाइनल में मात देकर स्वर्ण पदक जीता था. एक बार फिर शरत कमल के ऊपर देश की उम्मीदों का भार होगा.