view all

Asian Games 2018: खेलों के प्रचार के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने लोगों के साथ किया डांस

देश के झंडे की तरह लाल और सफेद रंग के परिधान में विडोडो ने अपनी पत्नी इरियाना और कई बड़े अधिकारियों के साथ यहां हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों के साथ नृत्य में हिस्सा लिया

Bhasha

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने एशियाई खेलों के प्रचार के लिए लगभग 65,000 लोगों के साथ पारंपरिक ‘पोको पोको’ नृत्य कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की.

एशियाई खेलों का योजन 18 अगस्त से दो सितंबर तक इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेम्बैंग शहर में होगा लेकिन राष्ट्रपति को इस बात की शिकायत है कि इन खेलों को लेकर देश में उत्साह और समर्थन की कमी है. लोगों के उत्साह को बढ़ाने और खेलों में समर्थन की मांग के लिए अधिकारियों ने ‘पोको पोको’ का सहारा लिया.


=

देश के झंडे की तरह लाल और सफेद रंग के परिधान में विडोडो ने अपनी पत्नी इरियाना और कई बड़े अधिकारियों के साथ यहां हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों के साथ नृत्य में हिस्सा लिया.

आयोजकों को उम्मीद है कि इस बड़े आयोजन ने एक साथ बड़ी संख्या में लोगों के पारंपरिक नृत्य करने का नया रिकॉर्ड बनाया है जिसमें लगभग 65,000 लोग शामिल हुए.