view all

Asian Champions Trophy Hockey 2018, India vs Pakistan, Highlights : भारत ने 3-1 से हासिल की जीत

भारत के लिए मनप्रीत, मनदीप और दिलजीत ने दागे गोल

FP Staff
00:06 (IST)

और इसी के साथ मुकाबला खत्म हुआ. भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से मात देकर अपना लगातार दूसरा मैटच जीत लिया है. 

00:02 (IST)

भारत के गोलकीपर पीआर श्रीजेस मैदान से बाहर जा चुके हैं. कृश्णा पाठक के जिम्मे अब भारतयी गोलपोस्ट की जिम्मेदारी है. लेकिन लगता नहीं कि पाकिस्तान की टीम उनके लिए कोई मुश्किल खड़ी कर पाएगी. आखिरी चार मिनट का खेल बचा है. भारत 3-1 से आगे हैं.

23:55 (IST)

23:55 (IST)

23:53 (IST)

आखिरी क्वार्टर का खेल शुरू हो चुका है. भारतीय टीम 3-1 से आगे हैं. इस क्वार्टर में भी पाकिस्तानी टीम कही से भी भारत को चुनौती देती नहीं दिख रही है. ज्यादातर पजेशन भारत के ही पास है.

23:48 (IST)

तीसरा क्वार्टर खत्म हुआ. भारत अब 3-1 से आगे. भारतीय टीम इस पूरे मुकाबले में अब तक हावी रही है.

23:46 (IST)

23:45 (IST)

तीसरे क्ववार्टर के आखिरी क्वार्टर में पाकिस्तान को फिर से एक पेनल्टी करॉर्नर मिला लेकिन उसका कोई  फायदा नही मिल सका. भारत का जवाबी हमला .. और इसी के साथ ही ये गोल...ललित को जोरदार पास था जिसपर दिलप्रीत ने पाकिस्तानी डिफेंडर्स को छकाते हुए गोल दाग दिया. तीसरे क्वार्टर के खत्म होने से पहले भारत की लीड 3-1 की हो चुकी है. 

23:37 (IST)

23:36 (IST)

मनदीप के गोल के बाद भारतीय टीम बेहद आक्रामक मूड में गई है. लगातार हमले हो रहे हैं. पाकिस्तानी टीम पर दबाव साफ दिखाई दे रहा है. क्या यह दबाव भारत को ेक और गोल दिला पाएगा?

23:35 (IST)

23:33 (IST)

बहरहाल दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है . तीसरे क्वार्टर में भारत को लॉन्ग कॉर्नर मिला.. भारत का हमला .. आकाशदीप ने मनदीप को बेहतरीन पास दिया. तीन पाकिस्तानी डिफेंडर्स रको भेजते हुए मनदीप ने बेहतरीन गोल दाग कर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी. यह गोल भी शानदार था.

23:31 (IST)

23:20 (IST)

दूसरे क्वार्टर के आखरी वक्त में पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिल गय़ा है. क्या भारत इसे बचा बाएगा?  और बच गया ..मोहमम्द रिजवान की ड्रैग फ्लिक गोलपोस्ट से काफी दूर चली गई..भारत ने यह गोल बचा लिया. इसी के साथ हाफ टाइम हो गया है. दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

23:16 (IST)

23:13 (IST)

और यह मनप्रीत का बेहतरीन गोल...मिडफील्ड से पाकिस्तान क तीन खिलाड़ियों को छकाते हुए मनप्रीत ने बेहतरीन शॉट लगाकर भारत को बराबरी का गोल दिलाया. यह एक शानदार गोल है. स्कोर अब 1-1 की बराबरी पर आ गया है.

23:09 (IST)

18वें मिनट में पाकिस्तान को गोल करने का एक और मौका मिला लेकिन जुबेर का शॉट गोल पोस्ट के काफी दूर चला गया. पाकिसतान को यह मौका देने में भारतीय डिफेंस की गलती है.  हालांकि इसके बाद युवा डिफेंडर हार्दिक सिंह ने जोरदार इंटरसेप्ट करके खतरे को टाल दिया.

23:07 (IST)

दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू हो चुका है. पहले क्वार्टर में भारत ने जिस तरह हमलो को गोल में बदलने में नाकामी हासिल की थी उससे बचना होगा. जरमनप्रीत को राइट फ्लैंक पर एक मौका जरूर मिला पर वह काफी दूर थे. इसे हाफ चांस कहा जा सकता है. भारत अब भी 0-1 से पीछे है.

23:02 (IST)

बहरहाल..पहले क्वार्टर का खेल खत्म हो चुका है. तमाम कोशिशों के बावजूद भारतीय टीम इस क्वार्टर में पाकिस्तान की बढ़त को बराबर नहीं कर सकी है. देखना होगा दूसरे क्वार्टर में क्या नजारा रहता है. भारत 0-1 से पीछे है.

22:58 (IST)

22:55 (IST)

भारतीय टीम दोनों फ्लैंक्स से  आक्रमण करके पाकिस्तान की बढ़त को बराबर करने की कोशिश में है लेकिन कामयाबी नहीं मिल पा रही है. अब आखिरी पांच मिनट का खेल बचा है.

22:50 (IST)

आख्रकार भारत कोशिश रंग लाई. भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसका नतीजे एक और पेनल्टी कॉर्नर के रूप में आया लेकिन यह पेनल्टी कॉर्न भी बेकरा गया. भारत अब भी 0-1 से पीछे है.

22:48 (IST)

भारत के गोलकीपर पीआर श्रीजेश का यह 200वां इंटरनेशनल मुकाबला है और निश्चित तौर पर पाकिस्तान ने यह गोल दागकर इस मैच की शुरुआत का मजा किरकिरा कर दिया है. भारतीय टीम जवाबी हमला कराने की कोशिश में है लेकिन इरफान का जोरदार टैकल.

22:45 (IST)

एक दौर था जब भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी के मैदान की राइवरलरी काफी फेमस थी. धरे-धीरे इसक जगह क्रकेट के मुकाबलों ने ले ली लेकिन अब भी भारत-पाकिस्तान के मुकाबला का अपना अलग  ही मुकाम है. बहरहाल मुकाबला शुरू हो चुका है. पाकिस्तान की टीम ने हमला किया.. और पहले ही मिनट में पाकस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला . भारतने रेफलर लिया लेकिन वह जाया गया. और यह गोल ..श्रीजेश ने पहले हमले को तो रोक लिया लेकिन रीबाउंड पर इरफान जूनियर ने गोल दाग दिया. भारत 0-1 से पीछे हो गया है. 

22:39 (IST)

दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन बजने के बाद मुकाबला शुरू हो जाएगा. पाकिस्तान के राष्ट्रगान के बाद अब भारत के राष्टरगान की बारी है. 

22:35 (IST)

22:35 (IST)

भारत की स्टार्टिंग इलेवन : हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, मनप्रीत सिंह( कप्तान), गुरजंत सिंह, ललित उपाध्याय, पीआर श्रीजेश(गोलकीपर), नीलकांत शर्मा, वरुण कुमार, आकाशदीप सिंह और चिंगलेन साना

22:25 (IST)

22:24 (IST)

हॉकी की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबले में आज भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ है. इस मुकाबले की हर खबर और हर अपडेट लेकर हम आपके साथ हैं.

22:23 (IST)

नमस्कार..फर्स्टपोस्ट हिंदी पर आपका स्वागत है.

एशियन गेम्स में मिली हार के बाद अपनी लय को वापस पाने की कोशिश में जुटी भारतयी हॉकी टीम ने यूं तो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी ओमान को बड़ी मात देकर अपने अभियान का जोरदार आगाज कर लिया है. लेकिन उसका असली मुकाबला शनिवार को पाकिस्तान के साथ होगा.

भारतीय मेंस हॉकी की टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी टीम जकार्ता एशियाई खेलों के निराशाजनक प्रदर्शन से उबर गई है और अब एशियाई चैंपियंस ट्राफी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये बेताब है.


पीटीआई से बात करते हुए हरेंद्र ने कहा, ‘ टूर्नामेंट के प्रतिस्पर्धी हिस्से की शुरुआत शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से होगी.’

एशियाई खेलों में सेमीफाइनल की हार के बाद कुछ दिनों तक मूड सहीं नहीं था. एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल नहीं जीत पाने की निराशा अब भी खिलाड़ियों के दिमाग में है लेकिन हम पिछली बातों को दिमाग में नहीं रख सकते हैं.’

एशियाड में भारत हालांकि पाकिस्तान को हराकर कांस्य पदक जीतने में सफल रहा था.