view all

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप: दूसरे दिन भारत ने जीते चार गोल्ड मेडल

चित्रा और अजय कुमार भारत को दो ऐसे स्वर्ण पदक दिलाए जिनकी उम्मीद नहीं की जा रही थी

FP Staff

निर्मला शेरोन की अगुवाई में भारतीय धावकों ने 22वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन स्वर्ण बटोरो अभियान में चार सोने के तमगे अपने नाम किए.

हरियाणा की निर्मला ने महिलाओं की 400 मीटर की दौड़ जीतकर भारत के लिए दूसरे दिन स्वर्ण पदक जीतने की शुरूआत की. इसके कुछ देर बाद मोहम्मद अनस ने पुरूषों की 400 मीटर में सोने का तमगा हासिल किया. राजीव अरोकिया पुरूषों के वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें रजत पदक मिला जबकि महिला 400 मीटर में जिस्ना मैथ्यू ने कांस्य पदक हासिल किया.


भारत का दबदबा यहीं पर नहीं थमा. पी यू चित्रा और अजय कुमार सरोज ने महिलाओं और पुरूषों की 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते. महिला र्फाटा धाविका दुती चंद ने 100 मीटर में कांस्य पदक हासिल किया.

इक्कीस वर्षीय निर्मला शेरोन ने 52.01 सेकेंड का समय निकालकर महिलाओं की 400 मीटर दौड़ जीती. जिस्ना मैथ्यूज 53.32 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीय वियतनाम की क्वाच थी ने 52.78 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. अनुभवी भारतीय एम आर पूवम्मा ने 53.36 सेकेंड का समय निकाला और उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.

निर्मला ने कहा, ‘मैं जानती थी कि आज मैं जीत सकती हूं लेकिन बारिश के कारण देरी से टाइमिंग कुछ कम हो गई. हमें वार्म अप के बाद लंबा इंतजार करना पड़ा जिसका टाइमिंग पर असर पड़ा. अब मेरा लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप है. इसके पांच मिनट बाद मोहम्मद अनस और राजीव अरोकिया पुरूषों की 400 मीटर दौड़ में 45.77 और 46.14 सेकेंड का समय निकालकर पहले और दूसरे स्थान पर रहे.

अनस ने कहा, यह सपना सच होने जैसा है. मैं आज जीत दर्ज करने के बाद काफी भावुक हो गया था क्योंकि मैं दो दिन में चार रेस दौड़ा.

इसके बाद चित्रा और अजय कुमार भारत को दो ऐसे स्वर्ण पदक दिलाए जिनकी उम्मीद नहीं की जा रही थी. इन दोनों ने 1500 मीटर में पहला स्थान हासिल करके दर्शकों को भी रोमांचित कर दिया. केरल की 22 वर्षीय चित्रा ने चार मिनट 17.92 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया चीन की चेंज मिन 4:19.15 : दूसरे और जापान की अयाको जिनोची  4:19.90 : तीसरे स्थान पर रही.

चित्रा ने कहा, स्वर्ण पदक जीतना मेरे लिए भी आश्चर्यजनक है. मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी. मैं नहीं जानती कि क्या कहना है. मैं बहुत खुश हूं.  पुरूष वर्ग में 20 वर्षीय अजय कुमार ने 3 मिनट 45.85 सेकेंड में दौड़ पूरी करके भारत को दिन का चौथा स्वर्ण दिलाया. यह उनका पहला बड़ा खिताब है.

रैंक        देशस्वर्णरजतकांस्यकुल
1भारत636 15
2चीन433 10
3इरान301  4