view all

एशिया कप 2017: भारत की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को दी मात

नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने मेजबान टीम बांग्लादेश को 7-0 से हराया

Bhasha

भारत ने एशिया कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की. मौलाना भशानी नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने मेजबान टीम बांग्लादेश को 7-0 से हराया. भारत ने शुरुआत से ही इस मैच पर अपना दबदबा बनाया हुआ था.

भारत ने 7वें मिनट में अपना खाता खोला. गुरजंत सिंह ने बहुत ही समझदारी के साथ डिफ्लेक्ट करते हुए गेंद को गोल पोस्ट में धकेल दिया. इसके बाद 11वें मिनट में एससी सुनील के पास को आकाशदीप सिंह ने गोल में बदल दिया.


भारत ने बांग्लादेशी रक्षापंक्ति को एक बार फिर भेद दिया. ललित उपाध्याय ने गोल कर भारत को पहले क्वॉर्टर में 3-0 की बढ़त दिला दी.

भारत ने अपनी रफ्तार को बनाए रखी. दूसरे क्वॉर्टर में अमित रोहिदास ने गोल कर भारत की बढ़त को 4-0 कर दिया. हरमनप्रीत सिंह के लिए 28वें मिनट के लिए भारत का स्कोर 5-0 कर दिया. तीसरे क्वॉर्टर में बांग्लादेश ने भारत को कोई भी गोल नहीं करने दिया.

भारत का स्कोर और भी ज्यादा होता अगर भारत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए होते. भारत ने 8 पेनल्टी कॉर्नर पर नाकाम रहने के बाद 9वें मौके पर गोल किया. रमनदीप सिंह ने भारत के लिए वह गोल किया. भारत को इस मैच में कुल 13 पेनल्टी कॉर्नर मिले.

हरमनप्रीत सिंह ने 47वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर भारत को 7-0 से आगे कर दिया. इसके बाद बांग्लदेश कोई भी गोल कर नहीं पाया. भारत का अगला मैच रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा.