view all

एशिया कप हॉकी, भारत बनाम द. कोरिया : गुरजंत सिंह के गोल की बदौलत हार से बचा भारत

गुरजंत सिंह ने अंतिम मिनट में दिलाई भारत को बराबरी

FP Staff

गुरजंत सिंह के आखिरी पलों में किए गए बेहतरीन गोल के दम पर भारत ने गत चैंपियन कोरिया को एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सुपर फोर मुकाबले में बुधवार को 1-1 के ड्रॉ पर रोक दिया. भारत 59वें मिनट तक एक गोल से पिछड़ा हुआ था. लेकिन उसने लगातार हमलों से कोरियाई डिफेंस पर दबाव बना रखा था. भारत को आखिर इस दबाव का फायदा मिल गया और गुरजंत ने आखिरी क्षणों में कोरियाई गोल पर हुए हमले में गोलकीपर से छिटकी गेंद को संभालते हुए बराबरी का गोल दाग दिया. इस तरह भारत ने सुपर फोर में कोरिया के साथ अंक बांट लिए.

ढाका के मौलाना भाशानी नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को बराबरी का गोल होने से राहत मिली. वरना एक समय तो मैच उसके हाथ से ही निकल गया था. पहले दोनों क्वार्टर गोल रहित बराबर रहने के बाद तीसरे क्वार्टर में कोरिया की टीम ज्यादा बढ़ चढ़कर खेली. भारतीय टीम आश्चर्यजनक रूप से बेहद रक्षात्मक दिखाई दे रही थी. ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यह वही टीम है जिसने पूल मैचों में जापान को 5-1 से, बांग्लादेश को 7-0 से और पाकिस्तान को 3-1 से हराया था.


कोरिया ने भारतीय गोल पर दबाव बना रखा था और 41वें मिनट में उसने बढ़त भी हासिल कर ली. कोरिया के एक हमले पर जुंगजुन ली ने गेंद संभाली और रिवर्स फ्लिक से भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा को छका दिया. एक गोल से पिछड़ने के बाद भी भारतीय हमलों में कोई खास धार नहीं दिखाई दी. मैच अंतिम तीन मिनटों में प्रवेश कर चुका था. भारत ने 58वें मिनट में पेनल्टी कार्नर के लिए रेफरल मांगा. लेकिन टीवी अंपायर ने कई रिप्ले देखने के बाद भारत के रेफरल को खारिज कर दिया.

मैच की समाप्ति में कुछ ही क्षण बाकी थे और भारत की हार लगभग निश्चित हो चुकी थी. लेकिन, अंतिम मिनट में गुरजंत (60वें मिनट) की ओर से दागे गए फील्ड गोल के दम पर भारतीय टीम हार का मुंह देखने से बच गई.

भारत सुपर चार के अपने दूसरे मैच में गुरुवार को मलेशिया से भिड़ेगा. दिन के पहले मैच में मलेशिया ने पाकिस्तान को 3-2 से हराया था. भारत का सुपर चार का आखिरी मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा, जिसे उसने पूल चरण में 3-1 से शिकस्त दी थी. टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार सुपर चार में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जो रविवार को खेला जाएगा.