view all

एशेज, पांचवां टेस्ट पांचवां दिन Highlights: पारी और 123 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया

पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 180 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया और सीरीज 4-0 से अपने नाम की

FP Staff

Australia vs England (Test)

England 346/10 (112.3)R/R: 3.07
Australia 649/7 (193.0)R/R: 3.36
England 180/9 (88.1)R/R: 2.04

भाइयों की जोड़ी शॉन और मिचेल मार्श के शतकों के बाद नाथन लियोन की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया अंतिम एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत की ओर बढ़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने चिलचिलाती धूप में मार्श बंधुओं के शतकों की बदौलत चौथे दिन पहली पारी सात विकेट पर 649 रन पर घोषित कर 303 रन की बढ़त बना ली और स्टंप तक इंग्लैंड के 93 रन तक चार विकेट झटक लिए.

पहली पारी में 346 रन बनाने वाली इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट की अंगुली की चोट ने परेशानी और बढ़ा दी जो दिन का खेल समाप्त होने तक 42 रन बनाकर क्रीज पर थे, जबकि जॉनी बेयरस्टो 17 रन बनाकर दूसरे छोर पर मौजूद थे. लियोन ने 19 ओवर में 31 रन देकर एलिस्टर कुक (10) और डेविड मलान (05) के रूप में दो अहम विकेट हासिल किए.


सबसे पहले मार्क स्टोनमैन शून्य पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए और इस दौरान टीम ने अपना एक रिव्यू भी गंवा दिया. अगली ही गेंद पर स्लिप में मार्श ने कुक का कैच छोड़ दिया, तब वह पांच रन पर खेल रहे थे. लेकिन कुक भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और लियोन की तेज स्पिन होती गेंद पर ऑफ स्टंप गंवा बैठे जो इस ऑफ स्पिनर का पहला ओवर था. हालांकि अपनी पारी के दौरान वह 12,000 टेस्ट रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए, उन्होंने सीरीज में 376 रन जुटाए.

(इनपुट-भाषा)