view all

धावक के बाद अब बोल्ट बने फुटबॉलर, क्लब से जुड़े

ट्विटर पर 10 सेकेंड का वीडियो शेयर करके दी ये जानकारी

FP Staff

दुनिया के पूर्व सबसे तेज धावक और आठ ओलिंपिक गोल्ड मेडल विजेता उसेन बोल्ट फुटबॉलर बनने की राह पर हैं. उन्होंने बतौर फुटबॉलर एक क्लब के साथ अनुबंध किया है. बोल्ट ने सोशल मीडिया पर 10 सेकेंड के एक वीडियो को शेयर करते हुए जानकारी दी. उन्होंने सिर्फ इतना ही बताया कि वह एक फुटबॉल क्लब से जुड़ गए हैं और क्लब के नाम का खुलासा मंगलवार यानि आज करने वाले हैं.

वैसे बोल्ट मैनचेस्टर यूनाइटेड के बड़े प्रशंसक है. 2016 में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था ट्रैक को अलविदा कहने के बाद वह फुटबॉलर में अपना करियर शुरू करने की योजना बना रहे हैं. मैनचेस्टर के बड़े प्रशंसक का सपना है कि वह मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से खेले.

हालांकि ममेलोदी सनडाउंस ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए संकेत दिए हैं कि बोल्ट उनसे जुड़ गए हैं. गौरतलब है कि लंदन में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2017 अगस्त को बोल्ट ने अपने करियर की आखिरी रेस में भाग लिया था, जहां 100 मीटर की रेस में वह तीसरे पायदान पर रहे थे.