view all

अरमान को तीसरा स्थान, बारिश और तकनीकी गड़बड़ियों को दी मात

अरमान इब्राहिम सुपर ट्रोफियो एशिया सीरीज में टीम एफएफएफ रेसिंग की अगुआई कर रहे है

FP Staff

भारत के दमदार रेसर अरमान इब्राहिम ने सुपर ट्रोफियो एशिया सीरीज में तगड़ा प्रदर्शन किया है. सप्ताहांत में हुई रेस में इब्राहिम ने बारिश और तकनीकी खराबियों को मात देते हुए ये उपलब्धि हासिल की.

टीम एफएफएफ रेसिंग की अगुआई कर रहे अरमान को क्वालिफाइंग में कार के संतुलन की समस्या से जूझना पड़ा था. इसकी वजह से उन्होंने पहली रेस छठे स्थान पर रहते हुए शुरू की. लेकिन जल्दी ही उन्होंने अपनी प्रतिभा और रफ्तार का सबूत दे दिया और एक बार फिर से तीसरे स्थान पर पहुंच गए.


इब्राहिम के लिए नई चुनौती तब आ खड़ी हुई, जब अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. बारिश की बौछारों से रेसिंग ट्रैक पूरी तरह भीग गया और उन्हें फिसलन वाले ट्रैक पर रेसिंग करनी पड़ी.

अरमान के लिए परेशानियां यहीं खत्म नहीं हुईं. उनके रेडियो में भी तकनीकी खराबी आ गई. इसकी वजह से वे नियत जगह पर गाड़ी भी नहीं रोक पाए. इस गलती की सजा उनके एक साथी को पेनल्टी के तौर पर चुकानी पड़ी. नतीजतन उनकी टीम रेस खत्म होते होते सातवें स्थान पर खिसक गई.

ऐसे में मुख्य मुकाबला बेहद अहम हो गया था, जहां उनकी टीम के ब्रिटिश ड्राइवर जैक बारथोलोम्यू को ग्रिड में सातवें स्थान से रेस शुरू करनी पड़ी. जब अरमान फिर से मुकाबले में उतरे, तब तक उनकी उम्मीदें लगभग खत्म मानी जा रही थीं.

इस युवा भारतीय रेसर ने बाहरी लैप का भरपूर फायदा उठाया, और जल्दी ही पांचवें स्थान पर पहुंच गए. इसके बाद बची हुई रेस में उन्होंने दो स्थान की और बढ़त बनाई और रेस में तीसरा स्थान हासिल किया.

अरमान ने कहा, ‘मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि इस सप्ताहांत में हमने चुनौतियों का ठीक से सामना किया. जैसी परेशानियां हमारे सामने आई थीं, उसके बाद तीसरे स्थान तक पहुंचना भी बड़ी उपलब्धि है.’

अरमान ने स्वीकार किया कि अभी उनकी कार को लेकर काफी काम करना बाकी है, ताकि सबसे तेज और सर्वश्रेष्ठ स्पीड हासिल की जा सके. अरमान के मुताबिक, ‘मुझे यकीन है कि थाइलैंड में दूसरे राउंड के शुरू होने से पहले हम जरूरी कदम उठाएंगे और मजबूती के साथ लौटते हुए बेहतर प्रदर्शन करेंगे.’