view all

भारतीय तीरंदाजी संघ को मंत्रालय के मान्यता प्राप्त खेल संघों में जगह नहीं

खेल मंत्रालय और आईओए को एएआई के संशोधित संविधान के कुछ क्लॉज को लेकर आपत्ति है

Bhasha

भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) को नए संविधान के तहत चुनाव कराने के बावजूद खेल मंत्रालय की वार्षिक नवीनीकरण के बाद जारी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) की सूची में जगह नहीं मिली. एएआई के पिछले साल 22 दिसंबर को चुनाव कराए गए थे जिसमें बीवीपी राव को अध्यक्ष चुना गया था. ये चुनाव दिल्ली हाई कोर्ट से नियुक्त प्रशासक और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी की देखरेख में करवाए गए थे.

तीरंदाजी की विश्व संस्था ने पहले एएआई के चुनावों को मान्यता नहीं दी थी, लेकिन बाद में उसने परिणामों को स्वीकार कर लिया. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने हालांकि अभी इन चुनावों को मान्यता नहीं दी है. खेल मंत्रालय और आईओए को एएआई के संशोधित संविधान के कुछ क्लॉज को लेकर आपत्ति थी. यह संविधान कुरैशी ने हाई कोर्ट को सौंपा था.


ये भी पढ़ें- ISL 2018-19 : दिल्ली डायनामोज ने ड्रॉ खेल एफसी गोवा को दूसरे स्थान पर जाने से रोका

तीरंदाजी संघ के अलावा जिन अन्य खेल महासंघों को वार्षिक नवीनीकरण के बाद सूची में जगह नहीं मिली है उनमें इंडियन गोल्फ यूनियन, भारतीय जिम्नास्टिक महासंघ और भारतीय ताइक्वांडो महासंघ शामिल हैं. खेल मंत्रालय ने 52 एनएसएफ की 31 दिसंबर तक मान्यता का नवीनीकरण कर दिया है. इनमें वे 16 महासंघ भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी गतिविधियों का खुलासा वेबसाइट पर करने के खेल मंत्रालय के चार साल पुराने निर्देश का पालन नहीं किया है. इन महासंघों को इसके लिए 31 मार्च का समय दिया गया है और ऐसा नहीं करने पर उनकी मान्यता खतरे में पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका दौरे में श्रीलंकाई कप्तान चांडीमल के लिए टीम की बल्लेबाजी बड़ी चिंता