view all

तीरंदाजी कोच तेजा को द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिलाने के लिए उनके शिष्यों ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार

चयन समिति ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए तेजा के नाम की सिफारिश की थी, लेकिन खेल मंत्रालय ने अतीत में इस कोच के खिलाफ अनुशासन के एक मामले का हवाला देकर उसका नाम काट दिया

Bhasha

अभिषेक वर्मा और रजत चौहान सहित अर्जुन पुरस्कार विजेता तीरंदाजों ने गुरुवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि उनके कोच जीवनजोत सिंह तेजा को द्रोणाचार्य सम्मान से महरूम नहीं किया जाएगा.

न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल की अगुआई वाली चयन समिति ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए तेजा के नाम की सिफारिश की थी, लेकिन खेल मंत्रालय ने अतीत में इस कोच के खिलाफ अनुशासन के एक मामले का हवाला देकर उनका नाम काट दिया.


पत्र के अनुसार, ‘वह काफी हौसलाअफजाई करने वाले हैं और भारतीय तीरंदाजी को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं. वह मजबूत स्तंभ की तरह 2013 से हमारे साथ हैं. इसलिए हम आपसे अपील करते हैं कि उनके प्रयासों को कृपा करके मान्यता दें और जल्द से जल्द इस मामले पर गौर करें क्योंकि यह पूरे तीरंदाजी जगत को प्रभावित कर सकता है.’

वी ज्योति सुरेखा सहित तीरंदाजों ने इस पत्र की एक प्रति खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भी भेजी है. इंचियोन एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता वर्मा को 2014 में अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया, जबकि 2016 में अर्जुन पुरस्कार हासिल करने वाले चौहान जकार्ता में इस साल एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारत की कंपाउंड पुरुष टीम का हिस्सा थे. ज्योति को पिछले साल अर्जुन पुरस्कार मिला और वह बैंकाक में 2015 एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता हैं.र