view all

तीरंदाजी: एशियन गेम्स की टीम से मंगल सिंह चंपिया और जयंत तालुकदार की छुट्टी

इंडनेशिया के शहर जकार्ता मे इसी सल 18 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित होंगे एशियन गेम्स

Bhasha

ओलिंपियन मंगल सिंह चंपिया और जयंत तालुकदार एशियन गेम्स के लिये चुनी गयी 16 सदस्यीय भारतीय तीरंदाजी टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं जबकि सेना के तीरंदाज विश्वास ने टीम में वापसी की है.

यही टीम जकार्ता और पालेम्बांग में 18 अगस्त से दो सितंबर तक होने वाले एशियाई खेलों से पहले बर्लिन में 16 से 22 जुलाई को होने वाले विश्व कप के चौथे राउंड में भाग लेगी.


उत्तर प्रदेश के बरेली के विश्वास भारत की दोहा 2006 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और उन्होंने अंतिम बार देश का प्रतिनिधित्व पिछले साल जून में अंताल्या में विश्व कप के दूसरे राउंड में किया था.

भारत इंचियोन एशियाई खेलों 2014 में रिकर्व वर्ग में खाली हाथ लौटा था और इस बीर सभी की निगाहें ओलंपियन अतनु दास पर लगी होंगी

वहीं सुकचेन सिंह और जगदीश चौधरी ट्रायल में तालुकदार और चंपिया से आगे रहे.  2010 एशियाई खेलों के रजत पदकधारी तरूणदीप राय ने ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया.

वहीं महिला वर्ग में विश्व की पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने भी कट में जगह बनायी लेकिन वह महिला रिकर्व वर्ग के ट्रायल में असम की तीरंदाज प्रोमिला दिमरी के बाद दूसरे स्थान पर रहीं.

टीमें इस प्रकार हैं :

रिकर्व-

पुरूष : अतनु दास, सुकचेन सिंह, विश्वास, जगदीश चौधरी

महिला : प्रोमिला दिमरी, दीपिका कुमारी, अंकिता भकत, लक्ष्मीरानी माझी

कम्पाउंड :

पुरूष : अभिषेक वर्मा, अमन सैनी, रजत चौहान, संगमप्रीत बिस्ला

महिला : मुस्कान किरण, ज्योति सुरेखा वेनाम, तृषा देब, मधुमिता कुमारी.