view all

अनुराग ठाकुर बने हिमाचल ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष

सालाना आम बैठक में सर्वसम्मति से हुआ चुनाव

FP Staff

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटे अनुराग ठाकुर का खेल संघों से जुड़ाव जारी है. ठाकुर सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन (एचपीओए) के अध्यक्ष बन गए हैं. उनका चार साल का टर्म होगा. शनिवार को एचपीओए की एजीएम में उन्हें चुना गया.

एजीएम में भारतीय ओलिंपिक संघ की तरफ से निर्वाण मुखर्जी ऑब्जर्वर थे. बाकी ऑब्जर्वर एनपी गुलेरिया और रतन लाल ठाकुर थे. सूरत सिंह ठाकुर रिटर्निंग ऑफिसर थे. विरेंदर कंवर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और राजेश भंडारी महासचिव चुने गए हैं.


अपने बयान में हिमाचल एसोसिएशन ने कहा है कि नवनियुक्त सदस्य राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे. विशेषज्ञों की मदद से ब्लू प्रिंट तैयार कराया जाएगा. बाकी राज्यों में जो खेल मॉडल हैं, उनका अध्ययन किया जाएगा. संघ ने यह भी तय किया कि हिमाचल ओलिंपिक भवन शिमला में होगा. नेशनल गेम्स की तर्ज पर ओलिंपिक फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा, जो इस साल 23 से 26 जून तक हमीरपुर में होंगे.