view all

आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स : अंकुर और जीतू करेंगे भारतीय चुनौती का नेतृत्व

भारत पहली बार कर रहा है इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी

Bhasha

शानदार फॉर्म में चल रहे डबल ट्रैप निशानेबाज अंकुर मित्तल और पिस्टल किंग जीतू राय भारत की मेजबानी में पहली बार मंगलवार से यहां शुरू हो रहे आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स में मेजबान चुनौती की अगुवाई करेंगे. यह टूर्नामेंट निशानेबाजी में भारत के बढ़ते दबदबे का प्रतीक है. इसमें भाग ले रहे भारत के शीर्ष निशानेबाज अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहेंगे.

नई दिल्ली के कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर हो रहे टूर्नामेंट में भारतीय निशानेबाजों को दुनिया भर से आए दिग्गजों से कड़ी चुनौती मिलेगी. भारत पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है जिसमें चार विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज भाग ले रहे हैं.


पिछले साल के रियो ओलंपिक की 15 स्पर्धाओं में से नौ चैंपियन इसमें नजर आएंगे, जबकि तीन पूर्व चैंपियन भी भाग लेंगे. इनमें से दो ( मिस्र के 21 वर्षीय एयर पिस्टल चैंपियन अन्ना कोराकाकी और जर्मनी के क्रिस्टियन रेइत्ज ) उन 11 खिताबधारियों में से हैं जो फिर पीले तमगे के लिए उतरेंगे.

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा, ‘‘ देश और एनआरएआई के लिए यह सम्मान की बात है कि हम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि दर्शकों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजों की इस प्रतिस्पर्धा में मजा आएगा.’’

मेजबान भारत के कुल दस निशानेबाज तीन स्पर्धाओं में भाग्य आजमाएंगे, जिनमें दुनिया के नंबर एक डबल ट्रैप निशानेबाज अंकुर मित्तल, एशियाई खेल चैंपियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक निशानेबाज जीतू राय शामिल हैं. पूर्व आईएसएसएफ डब्ल्यूसीएफ विजेता हिना सिद्धू दस मीटर एयर पिस्टल और जीतू के साथ मिश्रित टीम एयर पिस्टल में उतरेंगी. रवि कुमार और पूजा घाटकर ने 10 मीटर एयर राइफल में पुरुष और महिला वर्ग में क्वालीफाई किया है.

टूर्नामेंट में 45 सदस्य महासंघों के 162 निशानेबाज भाग लेंगे. इसमें छह दिन में 18 फाइनल खेले जाएंगे, जो मंगलवार से रविवार तक होंगे. पहली बार रियो ओलंपिक में शामिल 15 स्पर्धाओं के अलावा तीन मिश्रित टीम पदक भी दांव पर होंगे.

भारतीय टीम : जीतू राय ( 10 मीटर पिस्टल, 50 मीटर पिस्टल, मिश्रित टीम एयर पिस्टल), अमनप्रीत सिंह ( 50 मीटर पिस्टल), पूजा घाटकर ( 10 मीटर एयर राइफल ), रवि कुमार (10 मीटर एयर राइफल ), अंकुर मित्तल ( डबल ट्रैप ), शपथ भारद्वाज ( डबल ट्रैप ), संग्राम दहिया ( डबल ट्रैप ), हिना सिद्धू ( मिश्रित टीम एयर पिस्टल), मेघना सज्जनार ( मिश्रित टीम एयर राइफल ), दीपक कुमार ( मिश्रित टीम एयर राइफल).