view all

यूएस ओपन गोल्फ चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे अनिर्बान लाहिड़ी

दो अन्य गोल्फर एमेच्योर साहिथ थिगाला और पेशेवर गोल्फर एरॉन रॉय हैं

FP Staff

अनिर्बान लाहिड़ी सीजन के दूसरे मेजर टूर्नामेंट यानी यूएस ओपन गोल्फ चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगे, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में डेनियल चोपड़ा भारतीय मूल के तीन खिलाड़ियों में शामिल रहेंगे.

चोपड़ा पीजीए टूर में दो बार के विजेता हैं जबकि दो अन्य गोल्फर एमेच्योर साहिथ थिगाला और पेशेवर गोल्फर एरॉन रॉय हैं. इन तीनों ने यूएस ओपन क्वालीफायर के जरिए इसमें प्रवेश किया है.


इसी महीने की शुरुआत में अनिर्बान लाहिड़ी ने द मेमोरियल टूर्नामेंट में चौथे और आखिरी राउंड में सात अंडर-65 का कार्ड खेलकर संयुक्त दूसरा स्थान हासिल किया था जो पीजीए टूर में उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

लाहिड़ी ने टूर्नामेंट में 74, 70, 69 और 65 के कार्ड खेले थे. आखिरी राउंड के जबरदस्त स्कोर के साथ उन्होंने अपना स्कोर 10 अंडर 278 पहुंचाया. वह पहले राउंड में संयुक्त 63वें स्थान पर थे. उसके बाद संयुक्त 40वें , फिर संयुक्त 27वें और अंत में संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए भारतीय गोल्फर को 87 लाख डॉलर के इस टूर्नामेंट में अपने करियर की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि सात लाख 65 हजार डॉलर मिली.