view all

Anderson vs Isner,Wimbledon 2018: डबल फॉल्ट से शुरुआत, 50वें गेम में मिली जीत, 97 वर्षों में पहली बार फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी

6 घंटे 36 मिनट तक चले इस मुकाबले में एंडरसन ने जॉन इस्नर को 7-6 (8-6), 6-7 (5-7), 6-7 (9-11), 6-4, 26-24 से हराया

Kiran Singh

ग्रास कोर्ट के इतिहास के सबसे लंबा सेमीफाइनल और दूसरा सबसे लंबे मुकाबले में केविन एंडरसन ने जॉन इस्नर को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया है. 6 घंटे 36 मिनट तक चले इस मुकाबले में एंडरसन ने जॉन इस्नर को 7-6 (8-6), 6-7 (5-7), 6-7 (9-11), 6-4, 26-24

से हराया.  यहीं नहीं टेनिस की दुनिया के यह मैच तीसरा सबसे लंबा मुकाबला रहा. दिलचस्प बात यह है जॉन इस्नर के नाम की टेनिस का सबसे मुकाबला खेलने का रिकॉर्ड है, 2010 में ग्रास कोर्ट पर निकोल्स माहुत के साथ उन्होंने सबसे लंबा मैच खेला था.


यह मुकाबला विबंलडन का सबसे लंबा सेमीफाइनल रहा, इससे पहले 2013 में नोवाक जोकोविच और हुआन मार्टिन डेल पोत्रो के बीच 4 घंटे 44 मिनट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. मुकाबले के शुरुआती तीन सेट का परिणाम टाईब्रेक में निकला, वहीं चौथा सेट आसानी से एंडरसन ने अपने नाम किया, लेकिन अंतिम और निर्णायक मुकाबले ने टेनिस में कई विश्व रिकॉर्डो को धवस्त करके रख दिया और नतीजा पांचवें सेट के 50वें गेम में निकलकर आया. और इस नतीजे के साथ ही एंडरसन 97 सालों में विबंलडन के फाइनल में पहुंचने वाले पहले साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी भी बन गए.

सेट 1 : एंडरसन ने डबल फॉल्‍ट के साथ सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत की और  7-6 (8-6) से पहला गेम जीता. दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे को कड़ी टक्‍कर दे रहे थे. एक गेम एंडरसन जीतते तो दूसरा गेम इस्‍नर. एक समय स्‍कोर  4-4 बराबर हो गया था और इस्‍नर ने फोरहैंड सहज गलती करके एंडरसन को 5- 4 से बढ़त लेने का मौका दिया. हालांकि इसके बाद स्‍कोर 6-6  से बराकर होने के बाद टाईब्रेक में एंडरसन ने 8 6 से इस्‍नर को हराया. पहले सेट में  एंडरसन ने 8 और इस्‍नर ने 10 एस लगाए. वहीं एंडरसन ने एक तो इस्‍नर ने दो डबल फॉल्‍ट किए. असहज गलती करने में इस्‍नर आगे रहे, उन्‍होंने एंडरसन के तीन के मुकाबले 13 गलतियां कीं. हालांकि इस्‍नर ने एंडरसन के 21 के मुकाबले 22 विनर्स लगाए.

सेट  2 : दूसरा सेट के परिणाम भी टाईब्रेक में ही आया और इस्‍नर ने 7-6 (7-5) से जीतकर स्‍कोर 1-1 से बराबर कर दिया था. इस सेट में इस्‍नर आगे चल रहे थे, लेकिन एंडरसन ने एस लगाकर 12वें गेम को जीतकर सेट टाइब्रेक में खींच लिया. हालांकि एंडरसन ने शुरुआती दो फोरहैंड पर अनफोर्स एरर करके इस्‍नर को 2 0 से बढ़त दिला दी और इसके बाद इस्‍नर ने लगातार दो विनर लगाकर टाइब्रेक का स्‍कोर 4 0 कर दिया. एंडरसन ने गलती करके स्‍कोर 5-0 किया. एंडरसन ने लगातार तीन एस लगाकर स्‍कोर 3 -5 किया, हालांकि बैकहैंड पर सहज गलती करने पर एंडरसन ने अंक गंवा दिया और इस्‍नर को सेट पाइंट की जरूरत थी और इस्‍नर ने फोरहैंड पर गलती की और स्‍कोर 5-6 किया. तीसरे सेट पाइंट में इस्‍नर ने एस लगाकर इस सेट को अपने नाम कर ही लिया.

सेट 3: इस्‍नर ने तीसरा सेट टाईब्रेक में 7-6 (11-9) से जीता. टाईब्रेक में एक समय दोनों का स्‍कोर 7-7 से बराबर हो गया था और ऐसे में एंडरसन ने बैकहैंड विनर लगाकर 8-7 से बढ़त हासिल की और उन्‍हें सेट पाइंट की जरूरत थी, लेकिन यहां वह डबल फॉल्‍ट कर बैठे और स्‍कोर 8-8 से बराबर हो गया. लेकिन एक बार फिर फोरहैंड विनर लगाकर एंडरसन ने स्‍कोर 9- 8 किया, एंडरसन का दूसरा सेट पाइंट था, लेकिन यहां वह बैकहैंड पर अनफोर्स एरर कर बैठे और स्‍कोर 9-9  से बराबर हो गया और इस मौके का फायदा उठाते हुए 11-9 से टाईब्रेक जीता.

सेट  4:  एंडरसन ने चौथा सेट 6-4 से जीतकर मुकाबले का स्‍कोर 2-2 से बराबर कर दिया. एक समय यहां मुकाबला 4-4 से बराबर चल रहा था, लेकिन एंडरसन ने नौवां गेम जीतकर  5-4 से बढ़त हासिल कर ली. 10वें गेम में ड्यूस हुआ, एंडरसन ने एडवांटेज हासिल किया और इस्‍नर ने यहां फोरहैंड पर अनफोर्स एरर कर डाली. एंडरसन ने इस गेम को जीतने के साथ ही 6- 4 से यह सेट जीतकर स्‍कोर 2-2 से बराबर कर दिया.

सेट 5 : हालांकि शुरुआती चार सेटों को देखने के माना जा रहा था कि पांचवें सेट में एक अच्छा मुकाबला खेलने को मिलेगा, लेकिन किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वो इस मैच को देख रहे हैं, वो इतिहास रचने की राह पर है। मुकाबला शुरू हुआ और 6-6 से दोनों खिलाड़ी बराबर है और इसके बाद के खेल को देखकर ऐसा लग रहा था कि इस मैच का शायद कोई अंत नहीं देख है. गेम पर गेम होते गए, कभी इस्नर आगे तो कभी एंडरसन और कभी दोनों ही बराबर, 18- 18 का स्कोर,20- 20 से बराबर 21- 21 से बराबर चलता गया और घंटों चले इस सेट में नतीजा निकला 50वें गेम। जब 49वें गेम तक एंडरसन ने 25-24 से बढ़त बना ली और 50वां गेम जीतकर 26- 24 से पांचवां सेट जीता