view all

अमित कुमार ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

सर्बिया के जेल्जको दिमित्रिजेविच ने 31.99 मीटर के विश्व रिकॉर्ड से अपना खिताब कायम रखा

FP Staff

भारत के अमित कुमार सरोहा ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग के क्लब थ्रो एफ 51 स्पर्धा में रजत पदक अपनी झोली में डाला.

सरोहा का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 30.25 मी का रहा जो उन्हें तीसरे प्रयास में मिला जिसके कारण वह रजत पदक जीतने में सफल रहे. इस प्रक्रिया में हरियाणा के इस पैरा एथलीट ने इस स्पर्धा में नया एशियाई रिकॉर्ड भी बना दिया.


सर्बिया के जेल्जको दिमित्रिजेविच ने 31.99 मीटर के विश्व रिकॉर्ड से अपना खिताब कायम रखा. एक अन्य भारतीय धरमबीर 22.34 मीटर के थ्रो से 10वें स्थान पर रहे.

सरोहा ने इस प्रतियोगिता के पिछले सत्र में भी रजत पदक जीता था. वह 2014 इचिंयोन एशियाई पैरा खेलों की इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. सुंदर सिंह गुर्जर ने 14 जुलाई को पुरुषों की भाला फेंक एफ46 स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.