view all

ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप: सिंधु को आसान तो सायना के सामने पहले दौर में होगी मुश्किल चुनौती

किदांबी श्रीकांत के पास दुनिया का शीर्ष खिलाड़ी बनने का भी मौका होगा

FP Staff

भारत के स्‍टार बैडमिंंटन खिलाड़ी पीवी सिंंधु, सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत आज से दुनिया के सबसे पुराने टूर्नामेंट ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अभियान का आगाज करेंगे. श्रीकांत के पास इस टूर्नामेंट के रूप में  इस सप्‍ताह दुनिया का शीर्ष खिलाड़ी बनने का भी मौका होगा. वहीं रियो ओलिंपिक सिल्‍वर मेडलिस्‍ट पीवी सिंंधु और 2015 ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप की फाइन‍लिस्‍ट साइना नेहवाल की कोशिश इस बार इस टूर्नामेंट में इतिहास रचने पर होगी. अभी तक सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी ही इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर पाए है. सबसे पहले प्रकाश पादुकोण और उनके बाद पुलेला गोपीचंद ने यह खिताब जीता.

सायना को पहले दौर में ही मुश्किल चुनौती


पीवी सिंंधु और श्रीकांत को पहले दौर में आसान प्रतिद्वंद्वी मिले हैं लेकिन लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट सायना नेहवाल को पहले दौर में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और गत चैम्पियन चीनी ताइपै की तेइ जू यिंग से खेलना है. तेइ जू का साइना के खिलाफ रिकार्ड 9- 5 का है .

चौथी वरीयता प्राप्त सिंंधु पहले दौर में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से खेलेगी. श्रीकांत को पहले दौर में फ्रांस के ब्राइस लीवरदेज के रूप में आसान चुनौती मिली.

प्रणीत और प्रणॉय कर सकते हैं उलटफेर

 सिंगापुर ओपन चैम्पियन बी साइ प्रणीत और दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी एच एस प्रणॉय उलटफेर करने में माहिर है प्रणीत का सामना दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कोरिया के सोन वान हो से होगा. वहीं प्रणय की टक्कर आठवीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन से होगी.

युगल में भी मिल सकती है कड़ी चुनौती

युगल में इंडोनेशिया ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचे चिराग शेट्टी और सात्विकराज रांकीरेड्डी का सामना जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से होगा. मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी पहले दौर में मार्कस एलिस और क्रिस लैंगरिज से खेलेंगे महिला वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की टक्कर दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की मिसकाी मत्सुमो और अयाका ताकाहाशी से होगी. मिश्रित युगल में प्रणाव जेरी चोपड़ा और सिक्की का सामना जर्मनी के मार्विन एमिल एस और लिंडा एफलेर से होगा.