view all

आॅल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप: लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताइ जु यिंग

ताइ जु यिंग ने जापान की अकाने यामागुची को 44 मिनट में सीधे गेमों में हरा दिया

FP Staff

विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ताइवान की ताइ जु यिंग ने वर्ल्ड नंबर दो जापान की अकाने यामागुची को हराकर लगातर दूसरी बार आॅल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को देर रात खेले गए खिताबी मुकाबले में ताइ जु यिंग ने यामागुची को 44 मिनट में सीधे गेमों में 22-20, 21-13 से हराकर अपने खिताब को बरकरार रखने में कामयाब रही. पिछले साल उन्होंने यिंग ने थाईलैंड की रत्वानोक इंतानोन को सीधे गेमों में हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था. यिंग और यामागुची 10वीं बार आमने सामने हुई थी, जिसमें ताइवान की खिलाड़ी ने जीत हासिल कर दोनों के बीच जीत हार का स्कोर 6-4 कर दिया है.

हालांकि वर्ल्ड नंबर को हराकर महिला सिंगल का खिताब अपने नाम करना यिंग के आसान नहीं था. पहले गेम में उन्हें जापानी खिलाड़ी ने कड़ी चुनौती थी और एक समय गेम 20-19 पर आ गया था. ऐसे में यिंग ने कोई भी गलती न करते हुए पहला गेम अपने नाम किया. हालांकि दूसरे गेम को जीतने में उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई. जीत के बाद यिंग ने कहा कि सेमीफाइनल मुकाबले की तुलना में फाइनल में मैंने कई गलतियां की, पहले गेम में एक समय जब मैं पिछड़ गई थी तो मैंने सोचा कि मैंने बहुत अधिक गलतियां की, लेकिन स्कोर 20-19 पर आने के बाद मैंने खुद से कहा कि अब कोई गलती नहीं और इस तरह से मैच नहीं गंवा सकती. मैंने सोचा भी नहीं था कि इतनी जल्दी मैं मैच खत्म कर सकती हूं. गौरतलब है कि वर्ल्ड नंबर एक यिंग ने अपने पहले दौर में भारत की सायना नेहवाल को हराकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था.