view all

आॅल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप: 6 बार के चैंपियन लिन डैन के हाथों से खिताब छीन ले गया 22 वर्षीय हमवतन खिलाड़ी

पिछले साल शी ने लिन डैन को आॅल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हराया था

FP Staff

पिछले बार के उपविजेता चीन के शी युकी ने अपने देश के लेजेंड खिलाड़ी लिन डैन को हराकर पहली बार आॅल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया है. 22 वर्ष के शी ने पिछली साल लिन डैन को सेमीफाइनल में हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था, जहां उन्हें ली चोंग वेई के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

बतौर विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी के रूप में उतरे शी ने लिन को 21-19, 16-21, 21-9 से हराया. मैच शुरू होने से पहले 6 बार के विजेता लिन को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और पहला गेम खत्म होने के बाद लिन की दावेदारी भी मजबूत हो गई थी. 34 वर्ष के लिन ने शी को पहले गेम में 21-19 से हराया, लेकिन उनसे 12 वर्ष छोटे खिलाड़ी शी ने दूसरे गेम में उन पर हावी होते कोई वापसी को कोई मौका नहीं दिया और दूसरे गेम को 16-21 से जीता, तीसरा गेम तो एक तरफा शी के खाते में गया, इसे उन्होंने 9- 21 से असानी से जीत लिया.


 

दूसरे गेम में एक समय दोनों खिलाड़ी 15-15 की बराबरी पर पहुंच गए थे और लिन अगले छह अंको के लिए अपने स्टाइल में आए, लेकिन युवा खिलाड़ी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया. जीत के बाद शी ने कहा कि हर दोनों जल्द ही एक दूसरे की तकनीक से परिचित हो चुके थे. मैं लिन डैन और चेन लॉन्ग के बाद चीन की उस नेशनल टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं, जिन्होंने आॅल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीता.