view all

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप: सेमीफाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु

क्वार्टर फाइनल में सुिंधु ने जापान की ओकुहारा को दी 20 - 22, 21 - 18 , 21 - 18 से मात

Bhasha

ओलिंपिक के सिल्वर मेडल  विजेता पी वी सिंधु ने 2016 की चैंपियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को तीन गेम में हराकर दस लाख डॉलर इनामी राशि की ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है

सिंधु और ओकुहारा के बीच यह मुकाबला भी हमेशा की तरह रोमांचक रहा .


इसमें तनाव, संयम और आक्रामकता सब कुछ देखने को मिला . सिंधु ने एक घंटे 24 मिनट तक चला मुकाबला 20 - 22, 21 - 18 , 21 - 18 से जीता .

सिंधु ने दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी ओकुहारा पर पांचवीं जीत दर्ज की . ओकुहारा ने ही ग्लासगो में विश्व चैंपियननशिप के फाइनल में सिंधु को हराया था .ओकुहारा की हर चुनौती का सिंधु ने डटकर सामना किया . पहले गेम में ओकुहारा के रेफरल पर नाकाम रहने के बाद सिंधु ने 6 -4 से बढ़त बना ली . बेसलाइन पर फैसला लेने में सिंधु की गलती से स्कोर बराबर हो गया .

सिंधु ने जल्दी ही 11 - 10 की बढत बना ली . दोनों का मुकाबला 19 . 19 से बराबरी पर चल रहा था . इसके बाद स्कोर 20 - 20 हुआ लेकिन ओकुहारा ने शानदार वापसी करके पहला गेम जीत लिया .

दूसरे गेम में भी यही रोमांच बरकरार रहा और कभी सिंधु तो कभी ओकुहारा हावी होती दिखी . एक समय स्कोर 18 - 18 से बराबर था लेकिन सिंधु ने सही समय पर बेहतरीन खेल दिखाते हुए दूसरा गेम जीता .

निर्णायक गेम में ओकुहारा ने 4 - 1 की शुरुआती बढत बना ली . सिंधु ने 6 - 6 से बराबरी की और एक समय स्कोर 8 - 8 हो गया. ब्रेक के बाद ओकुहारा ने 14 . 11 की बढत बना ली और सिंधु की दो सहज गलतियों पर ओकुहारा की बढत 16 . 12 की हो गई .

इसके बाद सिंधु ने शानदार आक्रामक खेल दिखाते हुए उसे कोर्ट के सभी तरफ दौड़ाया और यह गेम तथा मैच जीत लिया.