view all

रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट: खिताब से चूके जोकोविच, 20 साल के ज्वेरेव ने फाइनल में दी मात

20 साल के जर्मन स्टार ने जोकोविच को 6-4, 6-3 से दी मात

IANS

जर्मन टेनिस खिलाड़ी एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराते हुए इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीत लिया. ज्वेरेव ने यह मैच 6-4, 6-3 से जीता. ज्वेरेव का यह पहला मास्टर्स 1000 खिताब है.

महज 20 साल के जर्मन स्टार ज्वेरेव ने  खिताबी मुकाबले में 29 साल के जोकोविच को 6-4, 6-3 से पराजित कर न सिर्फ खिताब अपने नाम किया बल्कि अपनी करियर की सबसे बड़ी जीत भी हासिल की. विश्व रैंकिंग में 17वें नंबर के ज्वेरेव ने 12 बार के ग्रैंडस्लेम चैंपियन जोकोविच को एक घंटे 21 मिनट में हराया.


दूसरी ओर, अपने करियर का 31वां एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 खिताब जीतने के लिए प्रयासरत जोकोविच को निराशा हाथ लगी. मैच के बाद जोकोविच ने कहा कि अमेरिका के पूर्व दिग्गज आंद्रे अगासी उनके अगले कोच होंगे. वह फ्रेंच ओपन के साथ उनके साथ जुड़ेंगे.

जोकोविच ने कहा कि उनकी तथा अगासी की रोलां गैरों की तैयारियों को लेकर सहमति बनी है. जोकोविच ने मैड्रिड ओपन पहले अपने समस्त कोचिंग स्टाफ को हटा दिया था. इनमें उनके लम्बे समय के कोच मारियान वाज्दा भी शामिल थे.