view all

हिमा दास के फैन हुए अक्षय कुमार, बनाना चाहते हैं उनपर बायोपिक

मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं हीमा दास पर बायोपिक बनाना चाहता हूं क्योंकि वो एक ट्रैक रनर हैं'

FP Staff

भारत को आईएएएफ में पहला गोल्ड दिलाने वाली हिमा दास का पूरा देश फैन हो चुका है. इनकी जीत के बाद ट्विटर पर उन्हें हर ओर से बधाई मिली थी. बॉलीवुड के सुपर स्टार्स ने भी उन्हें बधाई दी थी. उन्ही में से एक थे अक्षय कुमार, और अब उन्होंने इसी को लेकर ऐलान किया है. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार महिला एथलीट असम की रहने वाली 18 साल की हिमा दास पर बायोपिक बनाना चाहते हैं. हिमा दास ने ये रेस महज 51.46 सेकेंड में जीती थी.

अक्षय इस समय अपनी नई फिल्म 'गोल्ड' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. उनकी आने वाली ये फिल्म हॉकी पर आधारित है. वह शनिवार को बीमा कंपनी एडेलविस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की जो अगले महीने से शुरू हो रहे एशियाई खेलों में जाने वाले भारतीय दल को शुभकामनाएं देने के लिए आयोजित किया गया था.


मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं हीमा दास पर बायोपिक बनाना चाहता हूं क्योंकि वो एक ट्रैक रनर हैं.' उन्होंने कहा, 'उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वो काफी कम लोगों को मिलता है. किसी खिलाड़ी का भारत के अंदरूनी हिस्से से आना और ट्रैक पर स्वर्ण पदक जीतना असल में अविश्वसनीय सा लगता है.'

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने कहा, 'जब ट्रैक इवेंट की बात आती है तो भारत थोड़ा कमजोर लगता है. मुझे लगता है कि हमें इसे आगे बढ़ाना चाहिए और विश्व को दिखाना चाहिए की हमारे पास काफी प्रतिभा है.' अक्षय से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि फिल्म खेल के प्रति दर्शकों की मानसिकता को बदल सकती है तो उन्होंने कहा, 'मुझे गोल्ड की कहानी पसंद है जो जल्द ही आने वाली है. मुझे लगा था कि ये कहानी बताने लायक है.'