view all

मलेशिया ओपन बैडमिंटन: अजय जयराम क्वार्टर फाइनल में हारे

पांचवीं वरीयता प्राप्त कोरियाई खिलाड़ी से हारे अजय जयराम

Bhasha

एक दिन पहले विक्टर एक्सेल्सन पर शानदार जीत दर्ज करने वाले अजय जयराम के लिए शुक्रवार का दिन निराशा लेकर आया. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मलेशिया ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में कोरिया के सोन वान हो से सीधे गेम में हार गए. अजय जयराम की हार के साथ भारत की मलेशिया ओपन सुपर सीरीज में चुनौती भी समाप्त हो गई.

जयराम 37 मिनट तक चले इस मैच में पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से 18-21, 14-21 से से हार गये. यह जयराम की वान हो के हाथों लगातार चौथी हार है. इससे पहले इन दोनों के बीच पिछला मुकाबला 2013 में चाइना ओपन में हुआ था. पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को अच्छी टक्कर दी और एक समय स्कोर 18-18 पर बराबरी पर था. वान हो ने हालांकि यहां से लगातार तीन अंक बनाकर यह गेम अपने नाम किया.


दूसरे गेम में वान हो शुरू से दबदबा बनाए रखा और जयराम उन्हें खास चुनौती नहीं दे पाए. इस हार के बावजूद जयराम की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार होने की संभावना है. वह अभी 20वें स्थान पर हैं.